किशनगंज-ठाकुरगंज के बीच नदी पर बनेगा पुल, फोरलेन की मिल चुकी है मंजूरी, यहां बाइपास भी बनेगा…

बिहार के किशनगंज और ठाकुरगंज के बीच नदी पर पुल बनेगा. सीएम नीतीश कुमार ने ये ऐलान किया है. फोरलेन की मंजूरी यहां पहले ही मिल चुकी है. जानिए क्या है तैयारी...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 22, 2025 8:42 AM

किशनगंज-ठाकुरगंज के बीच फोरलेन सड़क को मंजूरी मिलने के बाद अब लगातार दूसरी खुशखबरी भी मिली है. किशनगंज और ठाकुरगंज के बीच महानंदा नदी पर पुल बनेगा. इसका ऐलान प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को प्रगति यात्रा के दौरान तय कार्यक्रम के तहत किशनगंज आए. उन्होंने जिलेवासियों को लगभग 51426.45 लाख रुपए की लागत से 235 विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी. कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

किशनगंज और ठाकुरगंज के बीच महानंदा नदी पर पुल बनेगा

प्रगति यात्रा के दौरान किशनगंज पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कह कि किशनगंज और ठाकुरगंज के बीच महानंदा नदी पर पुल बनाया जाएगा. जिससे आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. किशनगंज-ठाकुरगंज नेशनल हाइवे 27(NH-27) को अररिया-सिलिगुड़ी NH 327E से भी फोरलेन के जरिए जोड़ा जाएगा. जिसकी मंजूरी केंद्र सरकार से मिल चुकी है. बिहार के पूर्वी भाग की संपर्कता इससे बेहतर हो जाएगी.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में घना कोहरा और प्रचंड ठंड का अलर्ट, भागलपुर-कटिहार का भी मौसम बिगड़ेगा

ठाकुरगंज बाइपास बनेगा, जाम से मुक्ति मिलेगी

किशनगंज आए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जिले में सभी तरह के काम करा दिए गए हैं और कुछ नये काम अभी और कराए जाएंगे. ठाकुरगंज बाइपास (कटहलडांगी से धर्मकाटा चौक तक) भी बनेगा. जिससे लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. बता दें कि असुरा घाट व निसन्द्रा घाट के बीच कनकई नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा जिससे जिले की बड़ी आबादी लाभांवित होगी.

किशनगंज को सीएम ने दी सौगात, भरोसा देकर भी गए मुख्यमंत्री

बता दें कि मंगलवार को किशनगंज दौरे पर आए सीएम नीतीश कुमार ने 14962.1 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया जबकि 35990.59 लाख रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया है. जिले को करीब 51426.45 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री ने दी है. सीएम ने कहा कि किशनगंज जिले में और कोई भी जरूरत होगी, तो उसको भी कराया जायेगा. बिहार में हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा. वहीं प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में किशनगंज पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिला परिषद सभागार में समीक्षा बैठक भी की. जिसमें किशनगंज के डीएम विशाल राज ने जिले में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी.

Next Article

Exit mobile version