राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में अदालत ने दोषी करार दिया तो सियासी गलियारे से भी अलग-अलग प्रतिक्रिया आई. इस बीच प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाब दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए प्रियंका गांधी पर भी हमला बोला. वहीं लालू प्रसाद को दोषी ठहराने से लेकर जेल के नियमों के उल्लंघन तक पर सीएम ने जवाब दिया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी दिल्ली प्रवास पर हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान प्रियंका गांधी के द्वारा लालू यादव के लिए किये गये ट्वीट से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद पर चारा घोटाला का मामला कोर्ट में चल रहा है. जो चीज कोर्ट में है उसके बारे में कोई बात कहना सही नहीं है. वहीं जेल मैनुअल के उल्लंघन के बारे में उन्होंने कहा है कि इस बारे में जानकारी नहीं है.
लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराने पर नीतीश कुमार ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है, पहले भी जेल जा चुके हैं. वहीं मीडिया से बात करने के दौरान सीएम ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित टिप्पणी से लेकर जातिगत जनगणना तक से जुड़े सवालों के जवाब दिये.
उनके(लालू प्रसाद यादव) के ऊपर जो मामले हैं उसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है। जो मामला कोर्ट में हैं उस बारे में कोई बात कहना हमें तो बहुत आश्चर्य हो रहा है: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा लालू प्रसाद यादव के लिए किए गए ट्वीट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली pic.twitter.com/baMD5JBfqB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2022
बता दें कि प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट के जरिये भाजपा पर हमला बोला है और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के पक्ष में लिखा है. प्रियंका गांधी ने लिखा कि जो भाजपा के सामने नहीं झुकता उसको हर तरीके से प्रताड़ित करना बीजेपी की राजनीति का अहम पहलू है. उन्होंने आगे लिखा कि लालू प्रसाद यादव पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जाता है. प्रियंका ने लिखा कि उन्हें आशा है कि लालू यादव को न्याय जरुर मिलेगा. जिसपर अब प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan