कहीं नहीं जा रहे सीएम नीतीश कुमार, राज्यसभा जाने की अफवाह हकीकत से बहुत दूर- मंत्री संजय झा का ट्वीट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए संदर्भवश राज्यसभा की चर्चा की तो इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया कि सीएम अब दिल्ली जाने की तैयारी में है. जिसके बाद मंत्री संजय झा ने इसपर सफाई देते हुए भ्रामक बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2022 9:43 AM

Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यसभा नहीं जाएंगे. पिछले दिनों सीएम के राज्यसभा जाने की चर्चाओं को सरकार के मंत्री संजय कुमार झा ने अफवाह बताते हुए विराम दिया. संजय झा ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है. उन्होंने इसे अफवाह के साथ ही शरारती और सच्चाई से बहुत दूर बताया है.

सीएम के राज्यसभा जाने की अफवाह उड़ी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब राज्यसभा जाने की तैयारी में हैं और वो मुख्यमंत्री पद छोड़कर दिल्ली चले जाएंगे, ऐसी चर्चा आम लोगों के बीच तब शुरू हुई जब सीएम के एक बयान को तोड़मरोड़ कर समझाया जाने लगा और उसके अलग-अलग मायने निकाले जाने लगे. किसी संदर्भ में सीएम ने अपने राजनीतिक सफर की बात कही और राज्यसभा नहीं जा पाने का जिक्र किया तो उसके कई मायने निकाले जाने लगे. सोशल मीडिया से लेकर कुछ मीडिया तक इसपर चर्चा शुरू करने लगे. जिसके बाद अब बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने इसे लेकर ट्वीट किया है.

मंत्री संजय झा ने किया ट्वीट

मंत्री ने ट्वीट में लिखा कि नीतीश कुमार के पास बिहार की सेवा करने का जनादेश है, और मुख्यमंत्री के रूप में वो पूरे कार्यकाल इसे जारी रखेंगे. नीतीश कुमार कहीं नहीं जा रहे हैं. नीतीश कुमरी ही बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए का चेहरा थे और लोगों ने इस गठबंधन को सत्ता में लाने के लिए वोट किया.


Also Read: Bihar News: पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह आएंगे बिहार, जानिये किन वजहों से दोनों का हो रहा आगमन
दुष्प्रचार से दूर रहने का आग्रह

मंत्री ने ऐसे दुष्प्रचार से दूर रहने का आग्रह भी किया है. उन्होंने लिखा कि मैं इस अफवाह से हैरान हूं कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यसभा जाने पर विचार कर रहे हैं. इसे शरारती बताते हुए उन्होंने सच्चाई से बहुत दूर करार दिया.

राबड़ी देवी ने भी दी थी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर बिहार विधान परिषद के बाहर नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्यसभा जाना चाहिए,उन्हें कौन मना करेगा. सब चाहते हैं कि वह जायें, उपराष्ट्रपति बनेंगे, तो और अच्छा है. हालांकि मंत्री संजय झा की प्रतिक्रिया के बाद अब यह चर्चा शांत ही होगी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version