प्रगति यात्रा में आज सीतामढ़ी पहुंचेंगे नीतीश कुमार, रीगा चीनी मिल का देंगे तोहफा

Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार मनियारी गांव जाकर जल, जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत विकसित तालाब, ध्यान केन्द्र ओपन जिम का लोकार्पण करेंगे.

By Ashish Jha | December 26, 2024 8:08 AM

Pragati Yatra: पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर हैं. गुरुगुवार को सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा शिवहर और सीतामढ़ी में होगी. पहले चरण के तीसरे दिन की यात्रा में वह दो जिलों में जाएंगे. सीतामढ़ी में रीगा चीनी मिल का शुभारंभ करेंगे. सीएम दोनों जिलों में क्षेत्र भ्रमण कर विकास योजनाओं की स्थिति जानेंगे. लोगों से समस्याओं से अवगत होंगे. जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर, उनकी भी राय जानेंगे.

करेंगे समीक्षा बैठक

सीएम नीतीश कुमार चीनी मिल प्रबंधन और गन्ना किसानों से बातचीत करेंगे. वहां से मनियारी गांव जाकर जल, जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत विकसित तालाब, ध्यान केन्द्र ओपन जिम का लोकार्पण करेंगे. सीतामढ़ी कलेक्ट्रेट में अफसरों संग समीक्षा बैठक भी करेंगे. साढ़े तीन बजे वे पटना लौट आएंगे.

प्रगति यात्रा का दूसरा चरण चार जनवरी से

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का पहला चरण 23 दिसंबर को चंपारण से प्रारंभ हुआ है. दूसरे चरण की प्रगति यात्रा चार जनवरी 2025 से प्रारंभ होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ का उद्देश्य राज्य में विकास योजनाओं की समीक्षा करना और विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को तेज करना है. इस यात्रा के दौरान आधुनिक हेलीकॉप्टर का उपयोग इसे एक प्रभावी और तेज प्रक्रिया बनाता है.

रीगा चीनी मिल का रहा है पुराना इतिहास

1932 में स्थापित रीगा चीनी मिल जनवरी 2021 में बंद हो गई थी. उस समय मिल में 400 कर्मचारी थे. कर्नाटक की कंपनी नूरानी सुगर लिमिडेट ने इसे अधिगृहित किया है. वर्तमान में मिल की पेराई क्षमता 40 हजार क्विंटल प्रतिदिन है.

Also Read: Pragati Yatra: नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का आज दूसरा दिन, इस जिले को देंगे बड़ी सौगात

Next Article

Exit mobile version