11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरिफ मोहम्मद खान के साथ अपने गांव पहुंचे नीतीश कुमार, लोगों की शिकायत पर डीएम हुए तलब

Nitish Kumar: बुधवार 1 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की माता स्व. परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि है. मां की पुण्यतिथि के मौके पर मुख्यमंत्री हर वर्ष अपने गृह जिला नालंदा के कल्याणबीघा पहुंचते हैं और माता की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं.

Nitish Kumar: पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए वर्ष के पहले दिन अपनी माता की पुण्यतिथि के मौके पर अपने गांव कल्याणबीघा पहुंचे. उनके साथ नव नियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अलावा कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे. माता की पुण्यतिथि के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कल्याणबीघा स्थित रामलखन सिंह वैद्य स्मृति वाटिका में स्थापित मां की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत अन्य मंत्रियों और विधायकों ने भी सीएम की माता को श्रद्धांजलि अर्पित की. मां की पुण्यतिथि पर गांव पहुंचे नीतीश कुमार ने ग्रामीणों से भी मुलाकात की. इस दौरान कई ग्रामीण ने अपने नेता व बिहार के मुख्यमंत्री से कई तरह की शिकायत की.

ग्रामीण की समस्या सुन रूक गए नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अपनी मां की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर लौट रहे थे, इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों से भी मुलाकात की. इस दौरान वे दूरी बरतते रहे. तभी एक ग्रामीण ने मुख्यमंत्री से अपनी समस्या बताई. समस्या सुनते ही नीतीश कुमार वहां रूक गए. इसके बाद साथ चल रहे जिलाधिकारियों से समस्या के समाधान करने को कहा. मुख्यमंत्री ने डीएम को इशारों में कुछ निदेश दिया. मुख्यमंत्री का निर्देश मिलते ही जिलाधिकारी ने समस्या समाधान करने की बात कही.

मां की पुण्यतिथि पर 1 जनवरी को गांव जाते हैं नीतीश कुमार

बुधवार 1 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की माता स्व. परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि है. मां की पुण्यतिथि के मौके पर मुख्यमंत्री हर वर्ष अपने गृह जिला नालंदा के कल्याणबीघा पहुंचते हैं और माता की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह-सुबह कल्याणबीघा पहुंचे और माता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वापस पटना लौट गए.

Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें