चिराग पासवान से पहले लोजपा कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमार, दही-चूड़ा खाए बिना लौटे

Nitish kumar: मकर संक्रांति पर नीतीश कुमार का एकाएक आना और चिराग का मौजूद ना रहना और नीतीश का तुरंत लौट जाना अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा भी तेज हो गई है.

By Ashish Jha | January 14, 2025 12:24 PM

Nitish kumar: पटना. मकर संक्रांति पर चिराग पासवान की ओर से आयोजित चूड़ा-दही भोज में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना कुछ खाये ही लौट गये. मंत्री रत्नेश सदा के घर से मुख्यमंत्री सीधा लोजपा कार्यालय पहुंचे. चिराग पासवान के आने के पहले ही सीएम नीतीश कुमार के वहां पहुंचने से कार्यकर्ताओं के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोजपा के प्रदेश कार्यालय में उस समय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ही मौजूद थे. नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान के चलचित्र पर पुष्प अर्पित की और वहां से निकल गये.

टाइम से पहले पहुंच गए सीएम नीतीश

बताया जाता है कि लोजपा को यह सूचना मिली थी कि मुख्यमंत्री का आगमन 12 बजे होगा. पार्टी के लोग इस तैयारी में थे कि सीएम लोजपा रामविलास के कार्यालय 1व्हीलर रोड 12 बजे आएंगे. सीएम नीतीश कुमार के इस तरह अचानक टाइम से पहले पहुंचने को लेकर लोग हैरान हैं. चिराग पासवान नीतीश के निकलते तक भी पार्टी कार्यालय नहीं पहुंच पाए. मकर संक्रांति पर नीतीश कुमार LJPR के दफ्तर तो पहुंचे, लेकिन चिराग पासवान से मुलाकात नहीं हो पाई. चिराग पासवान से बिना मिले ही वो लौट गए.

सभी दलों के नेता हैं आमंत्रित

मकर संक्रांति के अवसर पर आज 14 जनवरी को बिहार में सियासी दिग्गजों के यहां दही-चूड़ा भोज का आयोजन है. इसी साल बिहार विधानसभा चुनाव भी है. ऐसे में सियासी दलों के जरिए चूड़ा दही भोज के दौरान सियासी समीकरणों को सेट करने की कोशिश की जाएगी. चिराग पासवान ने भी पार्टी दफ्तर में चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया है, जिसमें लोजपा रामविलास के नेताओं के अलावा एनडीए से बीजेपी, जदयू, हम, आरएलएम नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version