Nitish Meet New Governor: पटना. बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार की सुबह राज भवन पहुंचे. आरिफ मोहम्मद खान 30 दिसंबर को पटना पहुंच गए थे. पटना एयरपोर्ट पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उनका स्वागत किया था. उसके बाद राजभवन में वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उनका स्वागत किया. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार कल रात में दिल्ली से पटना लौट चुके हैं. आज यानी 31 दिसंबर की सुबह अभी थोड़ी देर पहले नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से राजभवन में औपचारिक मुलाकात की. साथ में उन्होंने वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से भी मुलाकात की और उन्हें विदाई दी. इस दौरान आरिफ मोहम्मद खान ने नीतीश कुमार का शॉल देकर स्वागत किया, वहीं नीतीश कुमार ने उन्हें स्मृति चिन्ह उपहार स्वरूप सौंपा.आरिफ मोहम्मद खान बुधवार 2 जनवरी को बिहार के राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
शपथ लेने से पहले दोस्त से मिलने पहुंचे आरिफ मोहम्मद खान
पटना आने के बाद आरिफ मोहम्मद खान की पटना में अपने एक दोस्त से हुई मुलाकात भी काफी चर्चा में है. बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने कॉलेज के पुराने दोस्त मोहम्मद नियाज अहमद से मिलने उनके घर पहुंचे. नियाज अहमद दानापुर के फुलवारी शरीफ में एफसीआई रोड पर रहते हैं. राज्यपाल ने वहां पुरानी यादें ताजा कीं. जानकारी के अनुसार आरिफ मोहम्मद खान अपने दोस्त मोहम्मद नियाज अहमद से मिलने उनके घर पहुंचे थे. इस दौरान उस इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी.
दोस्त से कहा- चाय छोड़े बहुत दिन हो गया
अपने दोस्त के घर में साथ बैठ कर आरिफ मोहम्मद खान खूब सारी बातें की. सामने आयी तस्वीर में दिखता है कि वहां एक प्याला रखा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस प्याले में चाय थी. आरिफ मोहम्मद खान कहते हैं कि बहुत दिन हो गए छोड़े हुए, 10 साल हो गए हैं. उन्होंने दोस्त को बताया कि हल्दी लेता हूं सुबह में. हल्दी और थोड़ी काली मिर्च डाल कर गर्मपानी के साथ पीता हूं. कुछ देर तक दोनों दोस्तों के बीच गुफ्तगूं होती है.
केरल से आये बिहार
24 दिसंबर को केंद्र सरकार ने बिहार सहित कई राज्यों के राज्यपाल को बदल दिया था. केरल के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया था. वहीं बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को केरल का गवर्नर नियुक्त किया गया था. इसी तरह जनरल विजय कुमार सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. वहीं ओडिशा के राज्यपाल को भी बदल दिया गया था.
Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया