Video: अपने पिता नीतीश कुमार के लिए निशांत की अपील, देखिए कैमरे के सामने सीएम के लिए क्या कुछ बोले…

Video: नीतीश कुमार के कामों की तारीफ करते हुए उनके बेटे निशांत ने वोट करने की अपील की है. जानिए क्या बोले सीएम के लिए...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 17, 2025 1:54 PM
an image

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार राजकीय सम्मान समारोह में शामिल होने बख्तियारपुर पहुंचे तो मीडिया से भी बातचीत की. आगामी बिहार चुनाव को लेकर भी निशांत ने अपील की है. अपने पिता के काम को लेकर भी बयान दिया है. क्या राजनीति में भी वो आएंगे, इसका जवाब भी उन्होंने अपने ही अंदाज में दिया.

बख्तियारपुर पहुंचे नीतीश कुमार और उनके पुत्र निशांत

पटना के बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर में स्वतंत्रा सेनानियों की स्मृति में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. खुद सीएम नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम नीतीश कुमार के पिता और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कविराज राम लखन सिंह समेत अन्य कई स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में यहां राजकीय समारोह का आयोजन हुआ था. सीएम नीतीश कुमार के पुत्र निशांत ने भी अपने दादा समेत अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया.

ALSO READ: तेजस्वी यादव सर्किट हाउस में सीक्रेट डील कर रहे? JDU का दावा- CCTV में सब कैद हो रहा, खुलासा होगा

नीतीश कुमार के लिए क्या बोले निशांत…

इस दौरान मीडिया से बातचीत में निशांत ने कहा कि मैं नये साल में पहली बार मीडिया के सामने बात कर रहा हूं. ये चुनावी साल है. बिहार और देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. हो सके तो पिताजी और उनकी पार्टी को जनता वोट करे और फिर से लाए. उन्होंने अच्छा काम किया है. वहीं जब निशांत से पूछा गया कि क्या वो भी राजनीति में आएंगे तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि आपको सब पता है फिर भी…

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-17-at-1.25.22-PM.mp4

दादाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे निशांत

बता दें कि 17 जनवरी को राजकीय समारोह का आयोजन यहां किया जाता है. इस पार्क में नीतीश कुमार के पिता कविराज राम लखन सिंह बैद्य समेत अन्य कई स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं लगी हुई हैं. आज शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ यहां पहुंचे और प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके नमन किया. यहां पहुंचे सीएम के पुत्र निशांत कुमार ने कहा कि उनके दादाजी स्वतंत्रता सेनानी रहे और जेल भी गए. उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वो यहां पहुंचे थे.

Exit mobile version