नूपुर शर्मा को लेकर हुए विवाद पर आया नीतीश कुमार का बयान, कहा भाजपा ने जब एक्शन ले लिया तो अब बवाल क्यों
नूपुर शर्मा के बयान के बाद भड़की हिंसा पर नीतीश कुमार ने कहा की जब भाजपा एक्शन ले चुकी है तो अब हंगामे की क्या जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा की कुछ लोग जानबूझकर झगड़ा करना चाहते हैं.
भाजपा की पूर्व नेत्री नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर लगातार विवाद जारी है. इस मामले में देश के कई राज्यों में हिंसा भी भड़की जिसके बाद अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी इस मुद्दे पर बयान आ गया है. नूपुर शर्मा को लेकर नीतीश कुयमर ने कहा की जब भाजपा एक्शन ले चुकी है और पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है तो अब इतने हंगामे की क्या जरूरत है.
हंगामे की क्या जरूरत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की हर चीज स्वाभाविक हो यह जरूरी नहीं. कुछ लोग जबरदस्ती भी झगड़ा करना चाहते हैं. भाजपा ने जब नूपुर शर्मा के खिलाफ एक्शन ले लिया तो फिर इस तरह के हंगामे की क्या जरूरत है. कुछ भी कर लीजिए कुछ लोग की आदत होती है आपस में झगड़ा करते रहने की. मुझे यह बात सही नहीं लगती कितना भी कर लीजिए कुछ लोग कभी नहीं सुधरेंगे.
बिहार में कोई विवाद नहीं
नीतीश कुमार ने कहा की बिहार में कोई भी विवाद का माहौल नहीं है. रांची हिंसा के दौरान बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन पर हमला हुआ था. अब यह झारखंड सरकार का कर्तव्य है कि वह इस मामले को देखे. बिहार सरकार ने इस हमले के मामले को झारखंड सरकार के समक्ष भी उठाया है.
पार्टी से निलंबित
नूपुर शर्मा ने पिछले दिनों एक टीवी शो के बाद विवादित बयान दिया था. इसके बाद काफी विवाद हुआ. यहां तक कि अरब देशों ने भी नूपुर के बयान की निंदा की. इसके बाद भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित भी कर दिया.
कई जगहों पर भड़की थी हिंसा
शुक्रवार 10 जून को दिल्ली, कोलकाता, प्रयागराज, रांची समेत कई जगहों पर नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और जुलूस निकाला गया. इस दौरान कई जगह पर हिंसा भी भड़क गई. पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया. रांची में प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत भी हो गई.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.