नीतीश की यात्राएं-17 : पूर्णिया में हुआ था फैसला, अब गांवों के स्तर पर बनेगी बिहार में योजनाएं
Nitish Kumar Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर प्रदेश की यात्रा पर हैं. 2005 में नवंबर महीने में मुख्यमंत्री बनने के पूर्व वे जुलाई महीने में न्याय यात्रा पर निकले थे. विकास यात्रा उनकी दूसरी यात्रा थी. नीतीश कुमार की अब तक 15 से अधिक यात्राएं हो चुकी हैं. आइये पढ़ते हैं इन यात्राओं के उद्देश्य और परिणाम के बारे में प्रभात खबर पटना के राजनीतिक संपादक मिथिलेश कुमार की खास रिपोर्ट की 17वीं कड़ी..
Nitish Kumar Yatra: बिहार के विकास में गांव की सहभागिता बढ़ाने को लेकर विकास यात्रा के दौरान पूर्णिया में बड़े फैसले लिये गये. पूर्णिया के बेगमपुर में मुख्यमंत्री ने जनता दरबार के बाद कहा, “गांव स्तर पर विकास की योजनाए बनायी जायेगी.” बेगमपुर में जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर रिश्वतखोरों और भ्रष्टाचारियों को पकड़वाने का आह्वान किया. नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसा करने वालों को एक हजार से पचास हजार रुपये ईनाम देने के साथ ही पकड़ी गयी राशि का दो प्रतिशत अलग से ईनाम दिया जायेगा. उन्होंने आम लोगों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि जनता के पैसे को जनता के लिए खर्च किया जायेगा. आप लोग समझ लीजिये आपका पैसा किसी की जेब भरने के लिए नहीं है.
विकास यात्रा से विकास योजनाओं में आयी तेजी
मुख्यमंत्री ने अररिया में कहा कि वह विकसित, शिक्षित, स्वच्छ और स्वस्थ्य बिहार बनाना चाहते हैं. यदि वह विकास कार्यों से स्वयं संतुष्ट नहीं होंगे तो आने वाले दिनों में होने वाले चुनाव में वोट मांगने नहीं आयेंगे. अररिया में 577 करोड़ की लागत से बनने वाले दो स्टेट हाइवे समेत कुल 627 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया और कटिहार को नगर निगम बनाने का वायदा भी पूरा किया. कटिहार पहुंचे मुख्यमंत्री ने यहां के लोगों की चिर प्रतीक्षित मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया. मौजूदा समय में उनका कटिहार की जनता से किया गया वायदा पूरा हुआ. अब कटिहार नगर निगम के रूप में कार्यरत है. विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि कटिहार नगर परिषद को उत्क्रमित कर कटिहार नगर निगम बनाया जायेगा. काजी कोरैया में कटाव रोके जायेंगे. जमीन उपलब्ध होने पर कुरसेला में बिजली घर का निर्माण होगा.
विकास में पैसा आड़े नहीं आयेगा
बीएमपी मैदान में आयोजित सभा में सभी बड़े नेता मौजूद थे. यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोलने लगा है. मुख्यमंत्री ने 259 करोड़ की 359 योजनाओं का शिलान्यास किया और 150 करोड़ की 179 योजनाओं का रिमोट से उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने यहां जिले के खरीक प्रखंड के काजीकोरैया कटाव स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां कटाव रोकने के लिए प्रबंध किये जाने की बात कही और अधिकारियों को निर्देश भी दिये. साथ ही कहा कि इसके लिए पैसा आड़े नहीं आयेगा. कटाव रोकने की 50 करोड़ की योजना बनी है. मुझे याद है, मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि आने वाले मई महीने में यह काम पूरा कर लिया जायेगा. यह भी कहा कि विकास यात्रा से योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी आयी है. इससे समस्याओं को नजदीक से जानने का मौका मिल रहा है.
Also Read : नीतीश की यात्राएं-4 : विकास का नीतीश मॉडल 2005 में ही था तैयार, ऐसे बना था सुशासन का फर्मूला