आपदा से सतर्क करेगा ‘नीतीश लाॅकेट’, मार्च तक होगी लॉन्चिंग

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों को व्रजपात सहित विभिन्न आपदाओं से सतर्क करने के लिए मार्च तक ‘नीतीश लाॅकेट’ को लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 1:12 AM
an image

संवाददाता, पटना बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों को व्रजपात सहित विभिन्न आपदाओं से सतर्क करने के लिए मार्च तक ‘नीतीश लाॅकेट’ को लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है.लाॅकेट का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसका ट्रायल भी शुरू करने के लिए सैंपल तैयार कर लिया गया है, जिसमें थोड़ा-बहुत बदलाव किया जा रहा है, जिसका काम फरवरी तक पूरा हो जायेगा. इस तरह से करेगा काम लॉकेट : ‘नीतीश लाॅकेट’ एक ऐसा डिवाइश है, जिसे लोग गला, हाथ या कमर कहीं पहन सकेंगे और यह बॉडी की गर्मी से चार्ज होता रहेगा. जैसे ही वज्रपात की आंशका होगी, इस लॉकेट में थरथराहट भी होगा और लोग समझ जायेंगे कि ठनका गिरने वाला है और लोग सुरक्षित जगह पर चले जायेंगे. वहीं, अन्य तरह की आपदाओं से संबंधित जानकारी भी इसी डिवाइस से लोगों को मिल जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version