बिहार को मिले विशेष सौगात से गदगद हुए नीतीश के MP, बोले- लंबी छलांग लगाने को हम तैयार

Special Gift For Bihar: मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. इस साल बिहार विधानसभा चुनाव भी है. ऐसे में अन्य राज्यों के विपक्षी दल के नेता इसे बिहार चुनाव से जोड़कर निशाना साध रहे हैं. अब जदयू एमपी ने इसे बिहार को विकसित राज्य बनाने वाले बजट बताया है.

By Paritosh Shahi | February 1, 2025 4:10 PM

Special Gift For Bihar: जदयू से राज्य सभा सांसद संजय झा ने बजट 2025 को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025 में जहां मध्यवर्ग को आयकर में बड़ी राहत दी गई है, वहीं युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के हित में सर्वसमावेशी दृष्टिकोण के साथ अनेक दूरगामी फैसले लिये गये हैं. यह बजट मिथिला और बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण सौगात लेकर आया है. इन सौगातों से जहां प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी, वहीं युवाओं, किसानों और उद्यमियों की आय में वृद्धि के लिए नये मार्ग भी खुलेंगे. हमें खुशी है कि नये एयरपोर्ट सहित बिहार की महत्वपूर्ण जरूरतों के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विभिन्न अवसरों पर दिये गये सुझावों को इस बजट में समाहित किया गया है. कुल मिलाकर यह बजट देश में विकास की क्षेत्रीय असमानता को कम करने तथा बिहार को विकसित प्रदेश बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा.”

विरोध करने वालों पर साधा निशाना

बजट को बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए संजय झा ने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि जिन दलों की केंद्र सरकारों ने आजादी के बाद दशकों तक बिहार की घोर उपेक्षा की थी, उसके नेता केंद्रीय बजट 2025-26 में बिहार को मिली विशेष सौगातों से विचलित हो रहे हैं और इसे ‘बिहार का बजट’ बता रहे हैं. मखाना हमारे मिथिला का एक प्रमुख कृषि उत्पाद ही नहीं, पहचान भी है। देश-दुनिया में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में बजट में बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना का ऐलान एक क्रांतिकारी फैसला है. मखाना बोर्ड की स्थापना से जहां मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं मखाना किसानों को वैश्विक बाजार में अपनी उपज को बेहतर मूल्य प्राप्त होगा. यह कदम मिथिला के किसानों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा, और बिहार के कृषि क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा.”

बाढ़ के प्रभाव को कम करने के लिए होगा प्रयास

जदयू एमपी ने आगे लिखा, “पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए सहायता की आस भी इस बजट से पूरी हुई है. यह सिंचाई परियोजना मिथिला और आसपास के क्षेत्र में कृषि के विकास के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है. बजट घोषणा से अतिरिक्त 50,000 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे मिथिला में कृषि उत्पादन में वृद्धि और किसानों की आय में सुधार होगा। साथ ही कोसी नदी की बाढ़ का प्रभाव भी कम होगा.”

बिहार से विदेश के लिए शुरू होगी विमान सेवा

संजय झा ने कहा, “बिहार में विमान सेवाओं का विस्तार करने की दिशा में भी वित्त मंत्री ने अहम घोषणाएं की हैं. बिहार में एक ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही पटना एयरपोर्ट के विस्तार की घोषणा अत्यंत महत्वपूर्ण है. इन घोषणाओं से बिहार में एयर कनेक्टिविटी में सुधार होगा और विदेश के लिए भी सीधी उड़ान सेवा शुरू होगी. इससे राज्य में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा और प्रदेश के विकास में नये आयाम जुड़ेंगे.”

बिहार की तजा खबरों के लिए क्लिक करें

लंबी छलांग लगाने को तैयार बिहार

जदयू एमपी ने लिखा, “पटना आईआईटी के विस्तार और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी जैसे नए शिक्षण संस्थानों की स्थापना की घोषणा से बिहार में शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में और अधिक उन्नति होगी. बिहार के छात्रों को बिहार में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध के अवसर मिलेंगे, जिससे राज्य की युवाओं की क्षमता को एक नई दिशा मिलेगी. कुल मिलाकर बजट में जो दूरगामी फैसले लिये गये हैं, उनसे सभी वर्गों और तबकों को खुशी हुई है. बिहार के हित में जो विशेष घोषणाएं की गई हैं, उनके बिहार के विकास की गति और तेज होगी. केंद्रीय बजट में बिहार को पिछले साल ढांचागत विकास के लिए मिली विशेष सहायता के बाद इस साल फिर से बिहार पर विशेष ध्यान दिये जाने के आधार पर हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि बिहार को विकसित एवं आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने के नीतीश कुमार के प्रयासों को नया बल मिलेगा और अगले पांच साल में बिहार विकास की एक बड़ी छलांग लगाएगा. बिहार के विकास से विकसित भारत के निर्माण के मोदी सरकार के प्रयासों को बल मिलेगा.”

इसे भी पढ़ें: Budget 2025: ‘बिहार, बिहार, बिहार, बिहार…’, जानें ममता की MP ने बजट पर क्यों कहीं ये बात

Next Article

Exit mobile version