Pragati Yatra: खड़गपुर झील में पहुंचाया जायेगा गंगा का पानी, असरगंज में डिग्री कालेज और योग विवि NH से जुड़ेगा

CM Nitish Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के दौरान जिन जिलों का सीएम नीतीश कुमार ने दौरा किया गया है और इस दौरान जो घोषणाएं की गयी हैं, उन सबको कैबिनेट से पास कराया जा रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | February 6, 2025 4:35 AM

CM Nitish Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मुंगेर जिले के खड़गपुर झील में गंगा नदी का पानी पहुंचाया जायेगा. मुंगेर के बिहार योग विवि को एनएच से कनेक्टिविटी दी जायेगी. इसके लिए करीब के एनएच तक फोरलेन रिंग रोड और पहुंच पथ बनेगा. इससे यहां आने वाले लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. असरगंज में डिग्री कॉलेज खोला जायेगा. बुधवार को प्रगति यात्रा में मुंगेर आये मुख्यमंत्री ने तारापुर में रिंग रोड का निर्माण कराने की घोषणा की. इसके तहत तारापुर शहर के दोनों तरफ पूरब और पश्चिम में बाइपास बनेगा. ऋषि कुंड पर्यटक स्थल का विकास होगा. इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री ने कष्टहरनी घाट के सौंदर्यीकरण की भी घोषणा की. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि चंडी स्थान तक जाने वाली वासुदेवपुर चौराहा से आइटीसी पार्क नया गांव तक सड़क बनेगी. मुख्यमंत्री ने इस दौरान 438.51 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इनमें 148.40 करोड़ की लागत से तैयार 73 योजनाओं का उद्घाटन और 290.12 करोड़ की लागत से 87 योजनाओं का शिलान्यास किया गया.

प्रगति यात्रा में मुंगेर में बोले सीएम

यात्रा के दौरान विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान जिन जिलों का दौरा किया गया है और इस दौरान जो घोषणाएं की गयी हैं, उन सबको कैबिनेट से पास कराया जा रहा है. 2005 के बाद हमलोगों ने बिहार में विकास का जो काम किया है, उसे याद रखने की अपील करते हुए कहा कि शुरू से ही पूरे बिहार का दौरा समय-समय पर करते रहे हैं. हर क्षेत्र में विकास के काम कराये गये हैं, आप लोग सब इसे याद रखियेगा. हमने सभी वर्गों और सभी क्षेत्रों के विकास के लिए काम किया है, आप सब उसे भूलियेगा मत. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से भी काफी सहयोग मिल रहा है. केंद्र सरकार के सहयोग से भी कई विकास कार्य किए जा रहे हैं.

साइकिल योजना से बदली बिहार की तसवीर

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2006 से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पोशाक योजना की शुरुआत की गयी. 2009 से लड़कियों के लिए साइकिल योजना शुरू की गयी थी. लड़कों के लिए 2010 से साइकिल योजना शुरू की गयी. पहले काफी कम संख्या में लड़कियां पढ़ने जाती थीं. लड़कियों को जब साइकिल दी गयी तो वे समय पर स्कूल जाने लगीं. इसके साथ ही लड़कियां शाम में अपने माता-पिता को बाजार भी ले जाती हैं, यह दृश्य देखकर काफी अच्छा लगता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में विकास का काम हमलोग करा रहे हैं. बिहार का कोई भी इलाका विकास से अछूता नहीं है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण का काम बड़े पैमाने पर कराया है, जिसके कारण बिहार के किसी भी कोने से पहले छह घंटे में लोग पटना पहुंचते थे, अब उसे घटाकर पांच घंटे किया गया है.

Also Read: Chapra News: काशी विश्वनाथ के तर्ज पर बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर का होगा निर्माण, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

यह रहे मौजूद

समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय पंचायती राज सह मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुंगेर जिला के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

अन्य घोषणाएं

  • ऋषि कुंड पर्यटक स्थल का विकास किया जायेगा
  • नगर निगम कार्यालय से शास्त्री चौक भाया जुबलीवेल काली ताजिया जेपी चौक तक सड़क का निर्माण
  • कोणार्क रोड चौक से अम्बे चौक पूरबसराय-तिनवटिया सड़क का निर्माण किया
  • संग्रामपुर प्रखंड के पतघाघर के पास उपलब्ध तीन सौ एकड़ सरकारी भूमि पर औद्योगिक पार्क का निर्माण
  • खैरात्ती खां उप नहर के फुसना डाड़, कमरगामा डाड़ एवं खैरा खां शाखा में लाईनिंग का कार्य
  • मुंगेर जिले में असरगंज एवं जमालपुर में प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय परिसर का निर्माण
  • ऋषिकुंड की ओर जाने वाले रास्ते का चौड़ीकरण किया जाएगा

Next Article

Exit mobile version