Nitish reached Raj Bhavan: राज्यपाल से मिलने अचानक पहुंचे नीतीश कुमार, बारिश के बीच राजभवन में हलचल हुई तेज

Nitish reached Raj Bhavan: बारिश के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंच गए. सीएम नीतीश कुमार ने वहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की.

By Ashish Jha | July 2, 2024 2:14 PM
an image

Nitish reached Raj Bhavan: पटना. बारिश के बीच राजभवन में अचानक हलचल तेज हो गयी. थोड़ी ही देर बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंच गए. अचानक राजभवन पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की. मुलाकात का प्रयोजन क्या है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन यह मुलाकात विश्वविद्यालय से संबंधित बताई जा रही है. सीएम नीतीश और राज्यपाल के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत चली, जिसके बाद सीएम नीतीश अपने आवास पर लौट गए.

कई मुद्दों पर बात होने की चर्चा

मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात और केंद्र में नई सरकार बनने के बाद यह पहली बार राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे थे. माना जा रहा है कि सीएम ने कई मामले में और कई राजनीतिक मुद्दों पर राज्यपाल से बातचीत की है. विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्ति के मसले पर भी दोनों के बीच बातचीत की बात कही जा रही है. बिहार के कई विश्वविद्यालयों में कंसल्टेंट की नियुक्ति होना है. इसको लेकर भी इस मुलाकात में बात होने की उम्मीद की जा रही है.

Also Read: Cricket in Bihar: राजगीर क्रिकेट स्टेडियम छह माह में होगा तैयार, इसी साल होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

23 जून को भी हुई थी मुलाकात

इससे पहले 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ से मुलाकात की थी. सीएम और राज्यपाल के बीच करीब 40 मिनट तक मुलाकात हुई थी. अब एक बार फिर मुख्यमंत्री राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे हैं. अपने पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के कारण जब भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक राजभवन पहुंचते हैं तो बिहार में सियासी हलचल तेज हो जाती है. मुख्यमंत्री के राजभवन पहुंचते ही सियासत में तरह तरह के कयास लगाने शुरू हो जाते हैं. बारिश के बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री राजभवन पहुंचे हैं, ऐसे में हलचल बढ़ना लाजमी हो जाता है.

Exit mobile version