30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश बोले, चुनाव के लिए रहें तैयार, जनता को बताएं 15 वर्षों की उपलब्धियां

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पांच जिलाें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर , सीतामढ़ी और मधुबनी के जदयू कार्यकर्ताओं से बात की

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पांच जिलाें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर , सीतामढ़ी और मधुबनी के जदयू कार्यकर्ताओं से बात की. उन्होंने कोरोना संकट में राज्य सरकार के काम व अभियान के बारे में विस्तार से बताया. सीएम ने विधानसभा चुनाव समय पर ही होगा. इसके लिए तैयार रहें और लोगों को मुखर होकर बताएं कि बिहार पहले कहां था और अब कहां पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए सोशल मीडिया और वर्चुअल माध्यम ही लोगों से संवाद का बेहतर तरीका है.

सभी कार्यकर्ताओं को उन्होंने अपने कार्यकाल में शुरू की गयी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही प्रवासियों के लिए किये जा रहे कामकाज की जानकारी देते हुए कोरोना से संबंधित फीडबैक भी लिया.चार घंटे तक संवादनीतीश कुमार ने सबसे पहले पश्चिम चंपारण जिले के जदयू के जिला, प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर तक के सक्रिय नेताओं व कार्यकर्ताओं से बातचीत की शुरुआत की. इसके बाद पूर्वी चंपारण, शिवहर व सीतामढ़ी और मधुबनी जिले के पार्टी नेताओं से अलग-अलग संवाद किया.

शिवहर और सीतामढ़ी को छोड़कर सभी जिलों का संवाद करीब एक घंटा तक चला. वहीं, शिवहर और सीतामढ़ी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ आधा-आधा घंटा तक संवाद हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से हालचाल पूछा.गिनायीं 15 साल की उपलब्धियांअपने कार्यकाल के बारे में जानकारी देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 2005-06 में सत्ता में आने के बाद उन्होंने देखा कि इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक महीने में करीब 39 लोग जाते थे यानी एक दिन में एक या कभी-कभी दो लोग ही आते थे. इसकी व्यवस्था को बेहतर बनाया गया.

इस समय एक महीने में करीब 10 हजार लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाते हैं. सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में दवाएं देने की शुरुआत की गयी. राज्य में बदहाल सड़कों और पुल-पुलिया को बेहतर बनाने का काम किया. अब राज्य के किसी भी कोने से लोग पांच-छह घंटे में पटना पहुंच जाते हैं. हाल ही में सत्तार घाट पुल का उद्घाटन किया गया. हर घर बिजली की व्यवस्था की गयी. अब कृषि के लिए अलग फीडर की भी व्यवस्था हो रही है. सभी वार्डों में हर घर नल का जल पहुंचाने का काम अंतिम चरण में है. उन्होंने इन सभी कामों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया.

संगठन को मजबूत करने पर चर्चाइस संवाद से पहले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा में पार्टी के नेता आरसीपी सिंह ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत और धारदार बनाने पर चर्चा की. साथ ही सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का टास्क सौंपा. इस दौरान लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा और भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने भी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें