पटना. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए. सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर संवाददाताओं के सवालों पर पर चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे समय तक राष्ट्रीय राजनीति के धूरी बने रहे हैं. ऐसे में उनकी पार्टी के लोगों को यह लगता है कि उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए, तो मैं भी चाहता हूं कि भारत रत्न जैसे सम्मान से उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति से सहमत और असहमत हुआ जा सकता है, लेकिन उनकी पृष्ठभूमि और संघर्ष को कोई झुठला नहीं सकता. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी नेता छोटू सिंह ने पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिये जाने की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है