12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश का कुशल नेतृत्व हमारी जीत की गारंटी: विजय चौधरी

जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को कहा है कि एनडीए के घटक दलों का आपसी समन्वय और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कुशल नेतृत्व हमारी जीत की गारंटी है.

संवाददाता, पटना जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को कहा है कि एनडीए के घटक दलों का आपसी समन्वय और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कुशल नेतृत्व हमारी जीत की गारंटी है. 2025 में एनडीए गठबंधन 2010 से भी बड़ी जीत दर्ज करेगा. साथ ही सीटों का आंकड़ा 220 के करीब होगा और इसका विश्वास सोमवार को हमारी बैठक में भी स्पष्ट झलक रहा था. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने ये बातें जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां भी मौजूद रहे. दोनों मंत्रियों ने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विकास का मुद्दा निर्विवाद रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के पक्ष में है. विपक्षी पार्टियां भी हमारी तमाम उपलब्धियों को नकारने का साहस नहीं कर सकती हैं. इसके विपरीत विपक्ष, नीतीश सरकार में हुए विकास-कार्यों का झूठा श्रेय लेने की कोशिश में जुटा हुआ है. मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का प्रभावशाली नेतृत्व एनडीए की पूंजी है, विपक्ष इसके सामने कहीं नहीं टिकेगा. ”नाैकरी और रोजगार देने में बिहार का कोई मुकाबला नहीं”: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने कहा कि नौकरी और रोजगार देने में बिहार का कोई मुकाबला नहीं है. केंद्र सरकार भी इस दिशा में बेहतर काम कर रही है. हमारे नेता नीतीश कुमार ने बिहार में विकास के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का माहौल कायम किया है. एनडीए परिवार पूरी तरह से एकजुट है और 2025 में रिकाॅर्ड बहुमत से नीतीश कुमार पुनः बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल विकास के मुद्दों पर बात करने के बजाये गैरजरूरी विषयों में जनता को भटकाने की कोशिश करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें