नित्यानंद ने अग्रिम चौकियों का लिया जायजा

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बुधवार को बीएसएफ की 78 वीं बटालियन के साथ भारत-पाकिस्तान एलओसी के 12000 फुट की ऊंचाई पर स्थित इलारको गुरेज सेक्टर वैली के सीमावर्ती जिला बांदीपुरा जम्मू कश्मीर की अग्रिम चौकियों का भ्रमण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 1:39 AM

संवाददाता, पटना केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बुधवार को बीएसएफ की 78 वीं बटालियन के साथ भारत-पाकिस्तान एलओसी के 12000 फुट की ऊंचाई पर स्थित इलारको गुरेज सेक्टर वैली के सीमावर्ती जिला बांदीपुरा जम्मू कश्मीर की अग्रिम चौकियों का भ्रमण किया. गृह राज्यमंत्री ने कहा कि हमारे सीमा के प्रहरी देश की सीमा को सुरक्षित रखते है तब हम देशवासी सुरक्षित रहते है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं प्रेरणा तथा गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में अर्धसैनिक बल सशक्त हुआ है. हमारे देश की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं. इस दौरान नित्यानंद राय ने जवानों के साथ बातचीत की और उनके साथ भोजन कर जवानों का मनोबल बढ़ाया. साथ में अधिकारियों के साथ सुरक्षा एवं तैयारियों का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version