एनएलयू : मेरिट लिस्ट जारी, चार जनवरी तक ले सकते हैं एडमिशन
अखिल भारतीय लॉ प्रवेश परीक्षा की काउंसेलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को पहली मेरिट सूची शुक्रवार देर शाम जारी कर दी गयी
संवाददाता, पटना
अखिल भारतीय लॉ प्रवेश परीक्षा की काउंसेलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को पहली मेरिट सूची शुक्रवार देर शाम जारी कर दी गयी. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्ली ने अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की पहली मेरिट सूची जारी कर दी है. उम्मीदवार वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in के माध्यम से आइलेट 2025 की पहली मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. एनएलयू दिल्ली काउंसेलिंग के प्रत्येक दौर के लिए मेरिट सूची घोषित करेगा. उम्मीदवारों को मेरिट सूची में उनके रैंक के अनुसार सीटें आवंटित की गयी हैं. 110 सीटों की सूची जारी की गयी है. प्रवेश के लिए अपनी सीट पक्की करने के लिए उम्मीदवारों को 50 हजार रुपये फीस देनी होगी. शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को चार जनवरी तक अनंतिम प्रवेश पुष्टि शुल्क का भुगतान करना होगा. सेकेंड लिस्ट 10 जनवरी शाम छह बजे जारी की जायेगी. एडमिशन के लिए प्रवेश शुल्क 15 जनवरी सुबह 11 बजे तक जमा कर सकते हैं. थर्ड मेरिट लिस्ट 23 जनवरी शाम छह बजे जारी की जायेगी. प्रवेश शुल्क 23 से 28 जनवरी तक सुबह 11 बजे तक जमा कर सकते हैं. चौथी सूची की घोषणा 16 मई शाम छह बजे जारी की जायेगी. प्रवेश शुल्क 16 से 20 मई 2025 तक सुबह 11 बजे तक जमा कर सकते हैं.छात्रावास का आवंटन आरक्षण नीति के आधार पर किया जायेगा
एनएलयू दिल्ली के आधिकारिक नोटिस के अनुसार रेजीडेंस हॉल में सीमित कमरों के कारण, विश्वविद्यालय सभी नये प्रवेशित बीए एलएलबी (ऑनर्स) छात्रों को छात्रावास की सुविधा प्रदान करने में सक्षम नहीं होगा. छात्रावास का आवंटन एनएलयू दिल्ली से हवाई दूरी और विश्वविद्यालय की आरक्षण नीति के आधार पर करेगी, जिसमें प्रवेश परीक्षा रैंक या योग्यता परीक्षा के अंकों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा. किसी भी कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रावास की सुविधा की गारंटी नहीं है. विश्वविद्यालय 10 जून 2025 तक छात्रावास आवंटन कार्यक्रम की घोषणा करेगा और छात्रावास शुल्क का भुगतान केवल आवंटन के बाद ही किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है