पटना सिटी. एनएमसीएच के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन में स्थित मैट्रनल चाइल्ड हेल्थ केयर (एमसीएच) को लक्ष्य के तहत अपग्रेड किया जायेगा. इसके लिए महिला प्रसूति विभाग में तीन दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ. उद्घाटन अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह, उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार व विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति राय ने दीप जला व फीता काट किया. अधीक्षक ने कहा कि मैट्रनल चाइल्ड हेल्थ केयर के मामले जो भी कमी है, उसे दूर कर अपग्रेड किया जायेगा. हैदराबाद से आयी डॉ भावना गुलाटी व डॉ पूनम विभाग के चिकित्सक, नर्स व पारा मेडिकल कर्मी के साथ ओटी सहायक को प्रशिक्षित करेंगे. कार्यक्रम की नोडल पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी सिन्हा और विभागाध्यक्ष ने बताया कि लक्ष्य कार्यक्रम में प्रसव कक्ष व ओटी में गुणवत्ता सुधार की एक पहल है. प्रशिक्षण से प्रसव कक्ष, मैटरिनटी ऑपरेशन थियेटर और प्रसूति संबंधी गहन देखभाल ईकाइ (आइसीयू) एवं गर्भवती महिलाओं की देखभाल की गुणवत्ता में सुधार होगा. प्रसव होने वाली परेशानी दूर होगी. इससे मातृ शिशु दर में कमी आयेगी. प्रशिक्षण बुधवार तक चलेगा. आयोजन में डॉ वीणा कुमारी सिन्हा, ममता सिंह, डॉ नूतन नारायण, डॉ विनिता कुमारी, डॉ प्रो राजरानी चौधरी, डॉ अभिलाषा शांडिल्य व डॉ अनुपम के अलावा ओटी स्टाफ लक्ष्मी, अर्चना कुमारी, काजल व मेधा समेत अन्य उपस्थित थे. महावीर कैंसर संस्थान में नये रिकवरी वार्ड का उद्घाटन फुलवारीशरीफ. महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एलबी सिंह ने तीसरे हाइटेक रिकवरी वार्ड का उद्घाटन किया. साथ में वरीय चिकित्सक डॉ टीआर रहमान और डॉ सी खण्डेलवाल थे. डॉ एलबी सिंह ने बताया संस्थान में कुल 11 हाइटेक ऑपरेशन थियेटर हैं, तीसरे रिकवरी वार्ड जुड़ जाने से रिकवरी वार्ड में बेडों की कुल संख्या 25 हो गयी है. उद्घाटन में संस्थान के सर्जरी विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ कुणाल रंजन, डॉ श्रुति खेमका, डॉ भी. वंकटरामू, डॉ रवि नयन के साथ नर्स भी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है