गांधी मैदान के स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस साल आम लोगों की नो एंट्री, इन खास लोगों को भी नहीं भेजा गया आमंत्रण…

पटना: गांधी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आम लोगों को आमंत्रित नहीं किया जायेगा. इसके साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले वीआइपी को भी आमंत्रित नहीं किया जायेगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों व वरिष्ठ लोगों को भी आने की इजाजत नहीं मिलेगी. काफी सादगी से इस बार समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह में केवल अतिविशिष्ठ व वरीयतम पदाधिकारियों को ही बुलाया जायेगा और उनके स्थानों के संबंध में आकलन करने की जिम्मेदारी प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल व जिलाधिकारी कुमार रवि को दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2020 9:29 AM

पटना: गांधी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आम लोगों को आमंत्रित नहीं किया जायेगा. इसके साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले वीआइपी को भी आमंत्रित नहीं किया जायेगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों व वरिष्ठ लोगों को भी आने की इजाजत नहीं मिलेगी. काफी सादगी से इस बार समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह में केवल अतिविशिष्ठ व वरीयतम पदाधिकारियों को ही बुलाया जायेगा और उनके स्थानों के संबंध में आकलन करने की जिम्मेदारी प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल व जिलाधिकारी कुमार रवि को दी गयी है.

इसके साथ ही सभी को इ-कार्ड के माध्यम से ही आमत्रंण पत्र भेज कर बुलाया जायेगा. इससे संबंधित निर्देश मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव मिथिलेश कुमार ने मंगलवार की देर शाम जारी कर दिया. इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त व सभी जिलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से जानकारी दे दी गयी है़ पत्र में स्पष्ट कर दिया गया है कि इस बार झांकियों का प्रदर्शन नहीं किया जायेगा. समारोह में पैरेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराना होगा. बच्चों से संबंधित एनसीसी व स्कॉट के परेड को भी इजाजत नहीं देना है.

Also Read: Sushant Singh Rajput FIR : आरोप- रिया चक्रवर्ती ने दवा का ओवरडोज देकर सुशांत को बना दिया था मानसिक रोगी

इसके साथ ही किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन नहीं होगा. गांधी मैदान मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन के पूर्व कारगिल स्मृति स्थल पर माल्यार्पण कार्यक्रम के लिए किसी वरीय पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी जायेगी. पत्र में समारोह के लाइव प्रदर्शन के लिए आवश्यक तैयारियां भी करने का निर्देश दिया गया है, ताकि लोग अपने घर में ही समारोह को देख सकें. समारोह स्थल पर आगंतुकों, वाहन, स्टेज आदि के लिए सैनिटाइजेशन व थर्मल इमेजिंग की समुचित व्यवस्था करने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग को दी गयी है. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि समारोह में आने वाले आगंतुकों की संख्या को पूर्व के साल की अपेक्षा मात्र 1/6 कर दिया जाये.

Posted By : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version