11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों के सम्मान से समझौता नहीं : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने करगिल विजय दिवस के 25वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीर सैनिकों को नमन किया.

भाजयुमो ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने करगिल विजय दिवस के 25वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीर सैनिकों को नमन किया. भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) बिहार द्वारा आइएमए हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम की भावना से कार्य करती है. ऐसी भावना किसी अन्य पार्टी में नहीं मिल सकती हैं. उन्होंने करगिल युद्ध की विजयगाथा को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया. श्री चौधरी ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा शहीदों के सम्मान से कभी समझौता नहीं करेगी. कार्यक्रम के उपरांत उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सैकड़ों युवाओं के साथ कारगिल चौक स्मारक तक मशाल के साथ पहुंचे और दीप प्रज्वलित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने करगिल विजय दिवस में जाबांज सैनिकों के पराक्रम पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में शहीद रामनाथ पांडेय, शहीद कल्याण सिंह, शहीद राजनंदन पोद्दार, शहीद रामेश्वर राम सहित दर्जनों शहीद के परिवारजनों तथा करगिल युद्ध के वीर जवानों को सम्मानित किया गया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू, आशुतोष शाही, सजल झा, प्रभात मालाकार, अभिषेक कुमार, मयंक जायसवाल, शिवम सिंह आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें