Patna News : फुलवारी व बिहटा में नो एंट्री लगी, तो ग्रामीण क्षेत्रों में जाम से परेशानी बढ़ी
बिहटा चौराहा और फुलवारीशरीफ से अनीसाबाद व बाइपास में जीरो माइल तक नो एंट्री के कारण पटना-औरंगाबाद एनएच-98 पर जाम लग रहा है. वहीं, निर्माण कार्य के कारण गांधी सेतु व एनएच-30 पर जाम की समस्या जारी है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-15T00-43-05-1024x504.jpeg)
प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ : बिहटा चौराहा व फुलवारीशरीफ से अनीसाबाद और बाइपास में जीरो माइल तक नो एंट्री लगाने के चलते पटना-औरंगाबाद एनएच-98 पर जाम की समस्या हो रही है. दरअसल, इस मार्ग से गुजरने वाले ट्रकों व बड़े-बड़े कंटेनरों को नौबतपुर, जानीपुर, सोन नहर रोड और एनएच-98 पर खड़ा कर दिया जा रहा है. इससे सड़क किनारे वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जा रही हैं. इससे रिहायशी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बिहटा में जाम को कम करने के लिए बड़े वाहनों की एंट्री में परेशानी रहती है. कई बार बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाता है. वहीं, नो एंट्री के समय फुलवारीशरीफ में भूसौला, दानापुर चौक, पटना एम्स गोलंबर से पश्चिम चारों सड़क पर दोनों लेन पर ट्रक और कंटेनर रोके जा रहे हैं.इस वजह से भूसौला, दानापुर नकटी भवानी, बग्गा टोला, सिमरा बभनपुरा, हुलास चक, नगवा डेरा, जानीपुर बांदीपुर मोतीपुर और आसपास के इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
शोरूम व गोदाम वालों को बड़ा नुकसान
जाम से सबसे ज्यादा नुकसान एनएच- 98 पर बड़ी कंपनियों के शोरूम व गोदाम वालों को हो रहा है. सड़क की दोनों ओर ट्रक व कंटेनर खड़ा होने से उनकी दुकानदारी चौपट हो रही है. लोगों का कहना है कि जहां शोरूम व गोदाम हैं, उनसे कुछ दूरी बना कर ट्रक खड़ा करवाये जाएं.निर्माण कार्य और शादी-ब्याह के के कारण गांधी सेतु व एनएच-30 पर दिनभर रुक-रुक कर लगता रहा जाम
पटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु व एनएच-30 पर शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे से रुक-रुक कर जाम लगता रहा, जिससे मालवाहक व यात्री वाहनों के साथ निजी वाहनों की कतार लगी है. नतीजतन वाहनों की रफ्तार टूटने के साथ ही एक घंटे का सफर दो से ढाई घंटे में भी पूरा हो रहा है. सेतु व एनएच पर बीते 15 दिनों से भी अधिक समय से जाम लग रहा है. स्थिति यह है कि जाम में फंसे यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है. एनएच-30 पर वाहनों का दबाव पूरब में दीदारगंज टॉल प्लाजा से आगे तक और पश्चिम में जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से आगे नंदलाल छपरा तक है. इसी प्रकार गांधी सेतु पर भी हाजीपुर से पटना आने वाले पूर्वी लेन व पटना से हाजीपुर जाने वाले पश्चिमी लेन पर जाम है.स्थिति यह है कि जीरो माइल से दीदारगंज पहुंचने और गांधी सेतु पार करने में दो घंटे का समय लग रहा है. दरअसल, निर्माण कार्य चलने और शादी-ब्याह के सीजन की वजह से वाहनों का दबाव बढ़ा हुआ है. वहीं निर्माण कार्य से वाहनों को कतार में निकाला जा रहा है, जिससे भी जाम की स्थिति बन रही है. यातायात पुलिसकर्मियों का कहना है कि ट्रकों को रोक कर यात्री वाहनों को आगे निकाल जा रहा है, ताकि लोगों को राहत मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है