प्रतिनिधि, बिहटा : हर रोज ट्रैफिक जाम को नियति मान बैठे बिहटा के लोग इन दिनों खाली सड़क देख कर आश्चर्यचकित हैं. शहर में कहीं भी जाम नजर नहीं आ रहा है, खासकर बिहटा चौराहा तो बिल्कुल सुनसान दिख रहा है. सड़क पर गाड़ियां अब कछुआ की गति से नहीं, बल्कि सरपट दौड़ रही हैं. यह सब हुआ है कि पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा की गयी वैकल्पिक व्यवस्था के कारण. इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. इस बदलाव के कारण पटना-शाहाबाद को जोड़ने वाली मुख्य सड़क सहित बिहटा-औरंगाबाद और बिहटा-मनेर सड़क पर गाड़ियां फर्राटे भर रही हैं.
तीन प्वाइंट में समझें- कैसे मिली बिहटा को लंबे जाम से निजात
पटना-आरा रूट और बिहटा-औरंगाबाद रूट पर पिछले कई दिनों से ट्रकों की लंबी कतार देखने को मिल रही थी. हालात ऐसे थे कि बालू लदे ट्रकों की यह कतार कभी-कभी 50 किमी से ज्यादा लंबी हो जाती थी. इसका सबसे बड़ा कारण सड़कों का निर्माण कार्य है. दरअसल, दानापुर से बिहटा के बीच एलिवेटेड रोड का काम चल रहा है. वहीं, भोजपुर-छपरा मुख्य मार्ग के एक लेन पर पिछले कई दिनों से लगातार काम चल रहा है. इस सड़क के एक लेन पर ही गाड़ियां चलती हैं. इस वजह से बालू लदे ट्रकों के कारण लगने वाला जाम बिहटा तक पहुंच जाता है. जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए अब ट्रैफिक पुलिस के तीनों जिलों के डीएसपी देर रात तक यातायात व्यवस्था पर नजर बनाये हुए हैं.
1. ट्रकों का रूट बदला गया
दानापुर डीएसप-2 पंकज मिश्रा ने बताया कि बिहटा में जाम न लगे, इसके लिए औरंगाबाद, अरवल, पालीगंज, और बिक्रम की तरफ से आ रहे बालू लदे ट्रकों को नौबतपुर होते हुए बिहटा-सरमेरा सड़क की तरफ होकर मोड़ा जा रहा है. उन्हें आरा, छपरा और पटना जाने की इजाजत नहीं है. बिहटा-कन्हौली-सरमेरा रोड पर पुलिस चेकपोस्ट बना कर पहले ट्रकों को एक लेन पर रोका जा रहा है. उसके बाद यातायात सामान्य होने पर धीरे-धीरे ट्रकों को छोड़ा जा रहा है. इससे पटना-आरा-छपरा रोड पर अचानक गाड़ियों का दबाव नहीं बन रहा है.2. जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती, ताकी गाड़ियां नहीं करें ओवरटेक
जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है, ताकि गाड़ियों को ओवरटेक करने से भी रोका जा सके. इसके अलावा रानीतालाब और कोईलवर पुल के पास भी पुलिस बैरियर लगा कर ट्रकाें को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही है. हालांकि, प्रसासन की व्यवस्था से बिहटा से गुजरने वाले लोगो ने चैन की सांस ली है. कोईलवर- छपरा हाइवे में कोल्हरामपुर के पास सड़क निर्माण कार्य खत्म होने के बाद पूर्ण रूप से जाम से निजात मिल पायेगी.3. दिन में ट्रकों की नो इंट्री
नये प्लान के अनुसार आरा-पटना रूट पर सुबह आठ से शाम चार बजे तक ट्रकों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. इस रूट पर दिन में छोटी गाड़ियों की आवाजाही होगी. वहीं, रात में बड़ी गाड़ियां बिना किसी जाम के अपने गंतव्य तक जा सकती हैं. मालूम हो कि महाजाम की शुरुआत कोईलवर के कोल्हरामपुर से होती है. वहां निर्माण कार्य के कारण सड़क वनवे है. यहां दोनों तरफ से गाड़ियों को जबरन निकालने के चक्कर में जाम की विकट स्थिति उत्पन्न हो रही थी. अब वहां पुलिस की देखरेख में गाड़ियों को एक-एक कर निकाला जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है