सतर्कता के कारण बाढ़ से बड़ी क्षति नहीं : विजय चौधरी
जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने सोमवार को कहा कि पहली बार हुआ कि कोसी में अधिकतम और उच्चतम जल स्तर तो अधिक रहा ही है.
संवाददाता, पटना जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने सोमवार को कहा कि पहली बार हुआ कि कोसी में अधिकतम और उच्चतम जल स्तर तो अधिक रहा ही है. साथ ही कोसी में बराज के ऊपर से पानी बह रहा था. कहा कि पहले से अधिक अलर्ट रहने के कारण बड़ी क्षति नहीं हुई. मंत्री ने बताया कि कोसी में खिरदमपुर और गौड़ाबोदाम के इलाके में सात से आठ किलोमीटर में बांध के ऊपर से पानी बह रहा था.यह स्थिति लगातार छह घंटे तक बनी रही. इस कारण यहां तटबंध क्षतिग्रस्त हुआ. अंतिम टूट रविवार व सोमवार की दरम्यानी रात डेढ़ बजे ताजपुर में तटबंध क्षतिग्रस्त हुआ. गंडक, बागमती में सीतामढ़ी के इलाके में अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि लगे हुए हैं. बगहा में लापरवाही में कार्यपालक अभियंता को निलंबित किया गया है. केंद्र सरकार से सिल्ट मैनेजमेंट नीति की मांग : मंत्री ने कहा कि इस कार्य को अभी अंत नहीं माना जा रहा है. सतर्कता अभी बरकरार रहेगी. केंद्र सरकार से 11 हजार करोड़ की योजना स्वीकृत है. ढेंग में दूसरी योजना प्रस्तावित है. इस आपदा ने हमें बताया है कि इस तटबंधों को इतना मजबूत करना होगा कि इससे अधिक जलश्राव आने पर भी इससे निपटा जाय. गाद के कारण नदियों की जलभरण क्षमता कम हुई है. केंद्र सरकार से सिल्ट मैनेजमेंट नीति की मांग की गयी है. इसमें काम शुरू हुआ है. मंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन की ओर से रिलीफ फंड दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने इसे लेकर एसओपी बनायी है. इससे पीड़ित को तत्काल राहत मिल जाती है. इस बाढ़ से प्रभावित भूभाग और फसलों की क्षति के लिए आपदा प्रबंधन विभाग केंद्र सरकार से मांग करेगा. दोनों हिस्सों में केंद्र से मदद मिलने की संभावना है. कितने लोग प्रभावित हैं, इसकी जानकारी आपदा प्रबंधन देगा. फरक्का बांध के लिए अपना स्टैंड बता दिया गया है. अभी घट रहा पानी: प्रधान सचिव विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहा कि कोसी बराज में 27 दिसंबर को छह बजे से लेकर 30 सितंबर तक पानी लहर से आयी है. कोसी में 6.61 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज रहा. गंडक में 5.62 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज हुआ थ. अभी ये घट रहा. गंडक में 2003 के बाद सर्वाधिक जलश्राव हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Patna News Today : यहां पटना से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर