तेजस्वी की बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं : ललन
केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने हिना शहाब और ओसामा शहाब को राजद में शामिल होने पर कहा है कि यह दर्शाता है कि क्या कर रहे हैं.
संवाददाता, पटना केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने हिना शहाब और ओसामा शहाब को राजद में शामिल होने पर कहा है कि यह दर्शाता है कि क्या कर रहे हैं. वह किस-किस को ला रहे हैं, दोष हमको दे रहे हैं और काम वही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता ने 15 साल में बिहार की क्या ‘दुर्दशा’ करके रखी थी और आज भी उनके मन में यही कल्पना है, इसलिए तेजस्वी यादव की बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. तेजस्वी के द्वारा जदयू का नामकरण करने पर ललन ने कहा उनको गंभीरता से लेने की कोई आवश्यकता नहीं है. वह क्या नामकरण करेंगे? जदयू संघर्ष से बना है और तेजस्वी अपने पिता की विरासत से बने हैं. बिहार विधानसभा के चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बारे में ललन सिंह ने सभी सीटों को जीतने का दावा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है