कोई नहीं दबा सकता दलित और आदिवासियों की आवाज : राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा में विरोधी दल के नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब तक संविधान है, तब तक दलितों और आदिवासियों को नहीं दबा सकता है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/PATNA-landmark-1-1024x683.jpg)
संवाददाता,पटना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा में विरोधी दल के नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब तक संविधान है, तब तक दलितों और आदिवासियों को नहीं दबा सकता है. उन्होंने कहा कि आंबेडकर के सामने भाजपा नेता माथा टेकते हैं और फिर पीछे अपना काम चालू कर देते हैं. ये लोग आदिवासियों की छात्रवृत्ति खत्म कर देते हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया को हर सरकार विज्ञापन का पैसा देती है. मीडिया मालिकों की लिस्ट में एक भी दलित नहीं है. बड़े मैनेजमेंट और बड़े एडिटर में एक भी दलित नहीं है. राहुल गांधी एसकेएम में आयोजित जगलाल चौधरी की जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जति जनगणना के बाद सच्चा आंकड़ा मिलेगा, तो राजनीति नये तरीके के राह पर चलेगी. ऐसा होने पर हर सेक्टर में दलित आदिवासी का लीडरशिप देखने को मिलेगा. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह, विनोद कुमार चौधरी, सुशील पासी, सुजीत चौधरी, गोरेलाल यादव, डाॅ मदन मोहन झा, हरखू झा, राजेश राठौड़, आनंद माधव, कुमार आशीष, मंजीत आनंद साहू, शशि रंजन आदि मौजूद थे. शकील अहमद खान के घर पहुंचे राहुल, पुत्र के निधन पर जताया शोक: इसके पहले राहुल गांधी पटना आने पर एयरपोर्ट से सीधे कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान के सरकारी आवास पर पहुंचे. वहां जाकर उनके इकलौते पुत्र आयान अहमद खान के असामयिक निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है