22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई माई का लाल नहीं जो हमारे रहते मुसलमान भाइयों का अधिकार छीन ले : तेजस्वी

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि कोई माई का लाल नहीं है जो हम लोगों के रहते मुसलमान भाइयों से उनके अधिकार छीन ले.

कोई माई का लाल नहीं जो हमारे रहते मुसलमान भाइयों का अधिकार छीन ले : तेजस्वी संवाददाता,पटना विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि कोई माई का लाल नहीं है जो हम लोगों के रहते मुसलमान भाइयों से उनके अधिकार छीन ले. एक बार विधानसभा में भाजपा के एक एमएलए ने मुस्लिमों से वोटिंग का अधिकार छीनने की बात कही थी. हमने खड़े होकर उसे ठंडा कर दिया था. तब से कोई नहीं बोलने की हिम्मत करता. तेजस्वी यादव ने यह बातें संवाददाताओं से चर्चा के दौरान शुक्रवार को कही है. तेजस्वी यादव ने असम में नमाज ब्रेक करने से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि वहां के मुख्यमंत्री ऐसा सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कर रहे हैं. दरअसल भाजपा के लोगों ने अल्पसंख्यकों विशेषकर मुसलमानों को सॉफ्ट टारगेट बना लिया है. इसके लिए वे कभी एनआरसी लाते हैं, तो कभी वक्फ का मामला ले आते , हैं तो कभी कोई अन्य मामला उठा लेते हैं. दरअसल भाजपाई देश में नफरत का माहौल पैदा करना जानते हैं. मुसलमानों को तंग करना चाहते हैं, जबकि संविधान में मुसलमानों को वे सारे अधिकार हैं जो दूसरे लोगों को हैं. उनके अधिकारों की रक्षा की जायेगी. कहा कि भाजपाइयों को पता होना चाहिए कि देश की आजादी में मुलसमानों का भी बड़ा योदगान रहा है. उसे दरकिनार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि दलित और वंचित वर्गों के लिए राजद ने हमेशा संघर्ष किया है. आगे भी करता रहेगा. एक सितंबर को हम धरना- प्रदर्शन में अपने कार्यालय पहुंचेंगे. अपनी बहुचर्चित प्रस्तावित बिहार यात्रा के संदर्भ में उन्होंने कहा कि एक- दो दिनों में उसकी तिथि फाइनल हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें