13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में घर कैसे जाएं, बिहार जाने के लिए ट्रेनों में नो रूम, बसों में भी उपलब्ध नहीं टिकट

होली के लिए बिहार आने के लिए ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो ही रहा है. नयी दिल्ली से आने वाली बसों में भी होली तक बुकिंग पूरी हो चुकी है. वहीं यात्रियों की संख्या को देख बस संचालक डेढ़ गुण किराया लेकर टिकट कन्फर्म कर रहे है.

छपरा. होली को लेकर ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए यात्री अभी से ही परेशान हैं. नयी दिल्ली, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, आसाम आदि जगहों से बिहार आने वाली कई प्रमुख ट्रेनों में होली तक टिकटों की वेटिंग चल रही है. वहीं कुछ ट्रेनों में अभी से ही नो रूम हो गया है. नयी दिल्ली से आने वाली वैशाली व बिहार संपर्क ट्रेनों में होली तक एसी में नो रूम है. वहीं स्लीपर में 250 से अधिक वेटिंग चल रही है. इसी तरह सूरत -छपरा एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, हावड़ा-काठगोदाम, सियालदह बलिया एक्सप्रेस तथा अन्य ट्रेनों में भी टिकट की मारामारी है तो कई ट्रेनों में टिकट उपलब्ध ही नहीं है.

यात्रियों को करनी पड़ रही मशक्कत 

नयी दिल्ली व पश्चिम बंगाल में बड़ी संख्या में छपरा व आस-पास के लोग रहते है. जो हर साल होली जैसे त्योहारों में अपने परिवार के साथ ट्रेन से गांव आते है. ऐसे में अब कन्फर्म टिकट नहीं मिलने के कारण उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

वापसी के लिए भी करना पड़ सकता है इंतजार

होली में आने के लिए तो प्रवासियों को टिकट की किल्ल्त झेलनी ही पड़ रही है. वहीं होली मनाने के बाद वापस जाने के लिए भी कई ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. दिल्ली से होली में आने वाले कई लोग छपरा में अपने परिजनों से संपर्क कर स्थानीय स्तर पर किसी तरह भी ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से वापसी की टिकट कराने की बात कह रहे है. वहीं कई लोग तो, होली में आने से एक माह पहले ही वापसी का टिकट भी करा चुके है. टिकट की किल्लत को देख अब टिकट के दलाल भी सक्रिय हो गये है.

Also Read: Bihar Politics : बड़ा प्रभाव डालने की कोशिश में ये छोटे दल, इनके बिना बिहार में नहीं लड़ा जा सकता चुनाव
सिर्फ ट्रेनों में ही नहीं बस टिकट की भी किल्लत

बता दें कि तीन साल पहले नयी दिल्ली से छपरा के लिए बस सेवा भी शुरू करायी गयी थी. नयी दिल्ली से आने वाली बसों में होली तक बुकिंग पूरी हो चुकी है. वहीं यात्रियों की संख्या को देख बस संचालक डेढ़ गुण किराया लेकर टिकट कन्फर्म कर रहे है. वहीं छपरा बस स्टैंड में भी नयी दिल्ली, रांची, बोकारो, हजारी बाग, कोलकाता, टाटानगर आदि जगहों तक जाने वाली बसों के काउंटर पर भीड़ दिख रही है. कई लोग बस से यात्रा की प्लानिंग कर चुके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें