गोल्ड लोन ली महिला के लूटे दो लाख का सुराग नहीं

पटना सिटी. चौक थाना के श्री गुरु गोविंद सिंह पथ में बेटे की पढ़ाई के लिए दो लाख रुपये का गोल्ड लोन लेकर बैंक से निकली महिला के झपटे गये रुपये का सुराग नहीं मिल सका है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 12:16 AM

पटना सिटी. चौक थाना के श्री गुरु गोविंद सिंह पथ में बेटे की पढ़ाई के लिए दो लाख रुपये का गोल्ड लोन लेकर बैंक से निकली महिला के झपटे गये रुपये का सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस बुधवार को भी बदमाशों की पचान के लिए सड़क किनारे लगे आधा दर्जन से अधिक सीसीटी कैमरा के फूटेज को खंगाला है. इसमें कुछ जगहों से फूटेज को संग्रह किया गया है. मंगलवार को खाजेकलां थाना के गुजरी बाजार मानस पथ मुहल्ला निवासी राजेश सिंह की पत्नी पीड़िता कविता सिंह के साथ उस समय हुई,जब वो बैंक से रुपये निकाल कर बेटा के साथ घर लौट रही थी. तभी व्यस्तम मार्ग में बाइक सवार हेलमेट लगाये दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. महिला के हाथ मे रहे पर्स रखे बैंक से निकाले गये दो लाख रुपये के अलावा सात सौ रुपये, बैंक का पासबुक,चेकबुक,आधार कार्ड समेत अन्य दस्ताबेज को झपटा मार ले उड़े. जबकि चौक मोड़ पर पुलिस की तैनाती है. ऐसे में बदमाशों ने महिला के बैंक आने और निकलने के तक में निगरानी हो रही है. बैंक के आसपास में एक संदिग्ध युवक का फूटेज भी दिख रहा है. जिस पर पुलिस अनुसंधान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version