विधान परिषद में नोक-झोंक आप ‘थेथर’ तो आप ‘भोथर’
विधान परिषद की दूसरी पाली में मंगलवार को गैर सरकारी संकल्प पेश होने के दौरान हास-परिहास हुआ.
पटना. विधान परिषद की दूसरी पाली में मंगलवार को गैर सरकारी संकल्प पेश होने के दौरान हास-परिहास हुआ. राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को जहां ‘थेथर’ बताया वहीं, बिजेंद्र यादव ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को ‘भोथर’ कह दिया. उन दोनों मित्रों के बीच हास-परिहास को लेकर पूरा सदन हंस रहा था. इस बीच मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि भले ही दोनाें मित्र हों, लेकिन इस तरह की भाषा सदन में नहीं होनी चाहिए. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने प्रस्ताव रखा था कि समस्तीपुर जिला के कल्याण प्रखंड के मालीनगर ग्राम पंचायत में कब्रिस्तान की चहारदीवारी का जीर्णोद्धार कराया जाये. इस पर मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस तरह का प्रस्ताव नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है