6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन कल से, 22 अक्टूबर को 1.28 लाख मतदाता करेंगे मतदान

पटना: बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन पटना शिक्षक व स्नातक के लिए सोमवार से नामांकन शुरू हो जायेगा. 28 सितंबर को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. खास बात यह है कि इस बार पटना स्नातक के लिए एक लाख 18 हजार 757 मतदाता मतदान करेंगे. जबकि शिक्षक निर्वाचन के लिए नौ हजार 923 मतदाता मतदान करेंगे. दोनों ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक लाख 28 हजार 670 मतदाता 22 अक्तूबर को मतदान करेंगे.

पटना: बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन पटना शिक्षक व स्नातक के लिए सोमवार से नामांकन शुरू हो जायेगा. 28 सितंबर को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. खास बात यह है कि इस बार पटना स्नातक के लिए एक लाख 18 हजार 757 मतदाता मतदान करेंगे. जबकि शिक्षक निर्वाचन के लिए नौ हजार 923 मतदाता मतदान करेंगे. दोनों ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक लाख 28 हजार 670 मतदाता 22 अक्तूबर को मतदान करेंगे.

चुनाव को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

इस चुनाव को लेकर पटना शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार ने शनिवार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने पटना, नालंदा व नवादा जिले के सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

शिक्षक निर्वाचन में 1883 व स्नातक निर्वाचन में बढ़े 43,314 मतदाता

पटना शिक्षक व स्नातक चुनाव को लेकर प्रारूप का प्रकाशन 23 नवंबर, 2019 को हुआ था. उस समय पटना शिक्षक के लिए मतदाताओं की संख्या 8040 थी. जबकि पटना स्नातक के लिए मतदाताओं की संख्या 75,433 थी. इसके बाद दावा व आपत्तियों के लिए नौ दिसंबर का समय दिया गया था. 30 दिसंबर को अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया. इसके बाद पटना शिक्षक के लिए मतदाताओं की संख्या 9923 हो गयी और पटना स्नातक के लिए मतदाताओं की संख्या एक लाख 18 हजार 747 हो गयी. पटना शिक्षक के लिए 1883 और पटना स्नातक क्षेत्र के लिए 43,314 मतदाता बढ़ गये हैं.

Also Read: Bihar Election 2020: पटना सदर के इन 12 भवन व 11 स्थलों में ही हो सकेगी चुनावी रैली व सभा, जिला प्रशासन ने किया चयन….
प्रतिनिधियों के साथ पटना डीएम ने की बैठक

स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जायेगी. शनिवार को पटना डीएम कुमार रवि ने तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नौशाद आलम ने प्रतिनिधियों को चुनाव के संबंध में जानकारी दी. दूसरी ओर डीएम पटना ने वज्रगृह व मतों की गिनती स्थल आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मीठापुर का भी निरीक्षण किया.

जानें चुनाव से जुड़ी तिथि

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र

अधिसूचना की तिथि 28 सितंबर, 28 सितंबर

नाम निर्देशन की अंतिम तिथि -पांच अक्तूबर, पांच अक्तूबर

संवीक्षा की तिथि- छह अक्तूबर

नाम वापसी की तिथि- आठ अक्तूबर, आठ अक्तूबर

मतदान की तिथि- 22 अक्तूबर, 22 अक्तूबर

मतगणना की तिथि -12 नवंबर, 12 नवंबर

निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने की तिथि- 14 नवंबर, 14 नवंबर

चुनाव से जुड़ी अहम बातें

मतदाता की संख्या- 9923 1, 18,747

बूथों की कुल संख्या – 80, 181

शिक्षक निर्वाचन के लिए बूथों की संख्या : पटना जिला-46, नालंदा जिला-20, नवादा जिला-14

स्नातक निर्वाचन के लिए बूथों की संख्या : पटना जिला -113, नालंदा जिला-40, नवादा- 28

एक नजर

– नॉमिनेशन की प्रक्रिया प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगी

– जमानत राशि 10,000. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 5000. इसके लिए सर्टिफाइड कॉपी संलग्न करना आवश्यक है.

– वज्रगृह व मतों की गिनती आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मीठापुर में होगी.

वर्तमान विधान पार्षद

पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र : नीरज कुमार

पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र : नवल किशोर यादव

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें