21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के 138 प्रखंडों के 1617 पैक्सों में चुनाव के लिए आज से नामांकन

पहले चरण में राज्य के 138 प्रखंडों के 1617 पैक्सों में चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन शुरू होगा. 13 नवंबर तक नामांकन होगा.

– 11 से 13 नवंबर तक होगा पहले चरण का नामांकन, 26 नवंबर को मतदान

संवाददाता, पटना पहले चरण में राज्य के 138 प्रखंडों के 1617 पैक्सों में चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन शुरू होगा. 13 नवंबर तक नामांकन होगा. बीडीओ कार्यालय में प्रत्याशी नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. पहले चरण में राज्य के सभी 38 जिलों के चिह्नित पैक्सों में नामांकन शुरू हो रहा है. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 14 से 16 नवंबर तक होगी. 19 नवंबर को नामांकन वापस लेने और चुनाव चिह्न आवंटित करने की तिथि तय है. 26 नवंबर को मतदान होगा. मतदान के दिन ही 26 नवंबर या 27 नवंबर को मतगणना होगी. अररिया जिले के अररिया , जोकीहाट, पलासी, अरवल के अरवल, कलेर, औरंगाबाद के देव, कुटुम्बा, नवीनगर, मदनपुर, बांका के अमरपुर, बांका, कटोरिया प्रखंड के पैक्सों में चुनाव के लिए नामांकन होगा. बेगूसराय के बखरी, गढ़पुरा, नावकोठी, चेरिया बरियापुर, छौड़ाही, खोदावन्दपुर, पश्चिम चंपारण के भितहां, नौतान, नरकटियागंज, भागलपुर के शाहकुंड, सन्हौला, इस्माइलपुर, गोपालपुर प्रखंड के पैक्सों के लिए नामांकन किया जायेगा.

भोजपुर व बक्सर के चार-चार प्रखंडों में नामांकन

भोजपुर के आरा, सहार, संदेश, कोइलवर, बक्सर के सिमरी, ब्रह्मपुर, चौगाई, चक्की, राजपुर, चौसा, दरभंगा के बेनीपुर, हायाघाट, गौड़ाबौराम, गया जिले के बोधगया, मानपुर वजीरगंज, फतेहपुर और टनकुप्पा में पर्चा भरा जायेगा. गोपालगंज के सिधवलिया, बैकुंठपुर, बरौली, जमुई के जमुई, सिकन्दरा, अलीगंज, जहानाबाद के जहानाबाद, काको, कैमूर के भभुआ, रामपुर, कटिहार के प्राणपुर, मनिहारी, मनसाही, अमदाबाद, खगड़िया के खगड़िया, मानसी प्रखंडों के पैक्सों में चुनाव के लिए नामांकन किया जायेगा.

किशनगंज व लखीसराय के दो-दाे प्रखंडों में भरा जायेगा पर्चा

किशनगंज के पोठिया, ठाकुरगंज, लखीसराय के सूर्यगढ़ा, चानन, मधेपुरा के मुरलीगंज, कुमारखंड, शंकरपुर, मधुबनी के रहिका, पंडौल, राजनगर, बाबूबरही प्रखंडों के पैक्सों में चुनाव के लिए नामांकन पर्चा भरा जायेगा. जबकि पूर्वी चंपारण के आदापुर, छौड़ादानो, रक्सौल, रामगढ़वा, बनकटवा, पकड़ीदयाल, मुंगेर के तारापुर, असरगंज, संग्रामपुर, मुजफ्फरपुर के बोचहां, गायघाट, कटरा, औराई, नालंदा के बिहारशरीफ, रहुई, अस्थावां, सरमेरा, नवादा के गोविंदपुर, कौआकोल, रजौली, सिरदला, मेसकौर प्रखंड के पैक्सों में चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया जायेगा.

पटना के आठ प्रखंडों में चुनाव के लिए होगा नामांकन

पटना के दुल्हिनबाजार, दानापुर, नौबतपुर, पटना सदर, पुनपुन, फुलवारीशरीफ, पालीगंज, मसौढ़ी, पूर्णिया के पूर्णिया पूर्व, जलालगढ़, कसबा, रोहतास के सासाराम, शिवसागर, कोचस, चेनारी प्रखंड के पैक्सों में चुनाव के लिए नामांकन होगा. सहरसा के कहरा, सत्तरकटैया, समस्तीपुर के मोरवा, दलसिंहसराय, रोसड़ा, मोहनपुर, सारण के मढ़ौरा, अमनौर, तरैया, मकेर, लहलादपुर, शेखपुरा के शेखपुरा, चेवाड़ा, घाटकुसुम्भा प्रखंड के पैक्सों में चुनाव के लिए नामांकन पर्चा भरा जायेगा. जबकि शिवहर के शिवहर, डुमरी कटसरी, पिपराही, सीतामढ़ी के मेजरगंज, डुमरा, सुप्पी, बेलसंड, सीवान के बसंतपुर, भगवानपुर हाट, गोरेयाकोठी, सुपौल के त्रिवेणीगंज, छातापुर, वैशाली के हाजीपुर, लालगंज, वैशाली प्रखंडों के पैक्सों में चुनाव के लिए भी नामांकन दाखिल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें