विप की एक सीट के लिए नामांकन आज से
बिहार विधान परिषद के सदस्य रामबली सिंह अयोग्य घोषित किये जाने के बाद रिक्त पद पर चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.
बिहार विधान परिषद की रिक्त एक सीट पर मतदान 12 जुलाई को संवाददाता,पटना बिहार विधान परिषद के सदस्य रामबली सिंह अयोग्य घोषित किये जाने के बाद रिक्त पद पर चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. मंगलवार से इस सीट को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शुरू हो जायेगा. बिहार विधानसभा सदस्यों (विधायकों ) द्वारा इस रिक्त पद के लिए मतदान किया जायेगा. मतदान की तिथि 12 जुलाई निर्धारित की गयी है. आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार विधान परिषद की रिक्त हुई इस सीट पर मंगलवार (25 जून) को अधिसूचना जारी जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. नामांकन की अंतिम तिथि दो जुलाई निर्धारित की गयी है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच तीन जुलाई को की जायेगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि पांच जुलाई निर्धारित की गयी है जबकि मतदान 12 जुलाई को कराया जायेगा. मतदान सुबह नौ बजे से दोपहर चार बजे तक होगा. उसके बाद उसी दिन (12 जुलाई) को ही शाम पांच बजे से मतगणना का काम किया जायेगा. भगवान सिंह कुशवाहा होंगे जदयू के उम्मीदवार पटना. जदयू ने विधान परिषद की खाली एक सीट पर उपचुनाव के लिए भगवान सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. सूत्रों के अनुसार इस उपचुनाव के लिए श्री कुशवाहा दो जुलाई को नामांकन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है