छठे चरण का नामांकन हुआ शुरू
छठे चरण में पहले दिन राधामोहन सिंह, लवली आनंद व वीणा देवी सहित छह ने किया नामांकन दाखिलचौथे चरण में 55 उम्मीदवार मैदान में, मुंगेर में एक प्रत्याशी ने लिया नाम वापस संवाददाता,पटनाबिहार में छठे चरण की आठ लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों के दाखिल करने का काम सोमवार से आरंभ हो गया. राज्य की इन आठ लोकसभा क्षेत्रों में पूर्वी चंपारण, शिवहर और वैशाली में कुल छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. पहले दिन नामांकन पत्र दाखिल करनेवालों में प्रमुख रूप से पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह, शिवहर लोकसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी लवली आनंद और वैशाली लोकसभा क्षेत्र से लोजपा (आर) प्रत्याशी वीणा देवी शामिल हैं.
छठे चरण में पहले दिन राधामोहन सिंह, लवली आनंद व वीणा देवी सहित छह ने किया नामांकन दाखिल
चौथे चरण में 55 उम्मीदवार मैदान में, मुंगेर में एक प्रत्याशी ने लिया नाम वापस संवाददाता,पटना
बिहार में छठे चरण की आठ लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों के दाखिल करने का काम सोमवार से आरंभ हो गया. राज्य की इन आठ लोकसभा क्षेत्रों में पूर्वी चंपारण, शिवहर और वैशाली में कुल छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. पहले दिन नामांकन पत्र दाखिल करनेवालों में प्रमुख रूप से पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह, शिवहर लोकसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी लवली आनंद और वैशाली लोकसभा क्षेत्र से लोजपा (आर) प्रत्याशी वीणा देवी शामिल हैं. छठे चरण में वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महारागंज लोकसभा की सीटें शामिल हैं. इन आठ लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों को नामांकन करने की अंतिम तिथि छह मई निर्धारित की गयी है जबकि सात मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नौ मई तक प्रत्याशियों के नाम वापसी का अंतिम तिथि निर्धारित है. छठे चरण में बिहार की आठ लोकसभा क्षेत्रों में मतदान 25 मई को कराया जायेगा.चौथे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों में 55 प्रत्याशी मैदान में
पांचवें चरण के नामांकन के दूसरे दिन पांच लोकसभा क्षेत्रों में मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर (अजा) लोकसभा क्षेत्रों में कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें सारण लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी आचार्य रोहिणी और हाजीपुर (अजा) लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है