11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य भर में दोहरे नामांकन वाले तीन लाख से अधिक विद्यार्थी, पटना के 9 हजार का नामांकन रद्द

जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों में वैसे विद्यार्थी, जिनका दोहरा नामांकन है, उन पर कार्रवाई करते हुए नामांकन रद्द कर दिया गया है.

संवाददाता, पटना

जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों में वैसे विद्यार्थी, जिनका दोहरा नामांकन है, उन पर कार्रवाई करते हुए नामांकन रद्द कर दिया गया है. जिले के 9202 ऐसे विद्यार्थियों को चिह्नित किया गया है, जिनका नामांकन सरकारी और निजी दोनों स्कूलों में है. चिह्नित किये गये 9 हजार विद्यार्थियों का नामांकन सरकारी स्कूलों से रद्द कर दिया गया है. राज्य भर में दोहरे नामांकन वाले विद्यार्थियों की संख्या तीन लाख से अधिक है. सत्र 2024-25 में दोहरा नामांकन करवाने वाले विद्यार्थियों का नामांकन रद्द किया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से बताया गया कि दोहरे नामांकन होने की वजह से शिक्षा विभाग का लाखों का नुकसान हो रहा था. दरअसल डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिशियल ट्रांसफर) का लाभ लेने के लिए सरकारी के साथ ही निजी स्कूलों में ऐसे बच्चों ने नामांकन करा रखा था. इसके साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों में भी दोहरे नामांकन वाले विद्यार्थियों को चिह्नित किया गया है. इन बच्चों के सत्यापन के बाद दोहरे नामांकन कराये हुए बच्चों का नामांकन रद्द करने के साथ ही उनको विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा.

नये सत्र में अपार से बच्चों को किया जायेगा चिह्नित

जिले से दोहरे नामांकन की दर शून्य करने के लिए नये सत्र 2025-26 में नजर रखी जायेगी. विद्यार्थियों की अपार आइडी और आधार के जरिये दोहरे नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों को चिह्नित किया जायेगा. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं का सत्यापन कर दोहरे नामांकन वाले विद्यार्थियों का नामांकन रद्द किया जायेगा. उन्हें डायरेक्ट बेनिफिट के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने वाले लाभ भी बंद रखे जायेंगे. राज्य में दोहरे नामांकन वाले बच्चों की संख्या मधुबनी में सबसे अधिक 19 हजार 208 है, जबकि सबसे कम जहानाबाद में दो हजार 914 है. समस्तीपुर में 15 हजार 26 ऐसे बच्चे हैं. जिनका सरकारी और निजी स्कूल दोनों जगह नामांकन है. विभाग को मिली रिपोर्ट को लेकर जांच प्रक्रिया जारी है.

जिले में दोहरे नामांकन वाले विद्यार्थियों की संख्या

जिला- दोहरा नामांकन की संख्या

मधुबनी- 19208

सीतामढ़ी- 18490

दरभंगा- 18344

मुजफ्फरपुर- 15774

समस्तीपुर- 15026

बेगूसराय- 14704

सारण- 14636

गया- 14420

वैशाली- 14116

पूर्णिया- 13854

पूर्वी चंपारण- 13562

अररिया- 11168

सुपौल- 11126

सिवान- 10648

कटिहार- 10292

मधेपुरा- 10254

नवादा- 9456

पटना- 9202

नालंदा- 8274

रोहतास- 6630

भागलपुर- 6348

औरंगाबाद- 6046

भोजपुर- 5250

बक्सर- 4876

गोपालगंज- 4270

कैमूर- 4184

मुंगेर- 3944

शिवहर- 3254

अरवल- 2952

जहानाबाद- 2914

कुल-303222

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें