16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना साहिब व पाटलिपुत्र सीट के लिए बनाये गये नामांकन कोषांग

पटना जिले में पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के लिए सात से 14 मई तक नामांकन पत्र भरा जायेगा. नाम निर्देशन से संबंधित कार्यों के लिए नामांकन कोषांग बनाये गये हैं.

पटना. पटना जिले में पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के लिए एक जून को मतदान होना है. इसके लिए सात से 14 मई तक कलेक्ट्रेट सभागार में दिन में 11 से तीन बजे तक नामांकन पत्र भरा जायेगा. नाम निर्देशन से संबंधित कार्यों के लिए नामांकन कोषांग बनाये गये हैं. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के लिए डीडीसी तनय सुल्तानिया व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के लिए पालीगंज के डीसीएलआर जनक कुमार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने आदेश दिया है. आदेश में नामांकन पत्र भरने के काम में सहयोग के लिए पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय व पालीगंज के अवर निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन, जबकि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के लिए अवर निर्वाचन पदाधिकारी पटना सदर अनिल कुमार पटेल व दानापुर के बीरेंद्र कुमार रहेंगे. सिर्फ तीन वाहनों के साथ जाना होगा पर्चा भरने नामांकन पत्र भरनेवाले उम्मीदवारों को नामांकन स्थल पर सिर्फ तीन वाहनों के साथ जाना होगा. उस दिन दोपहर तीन बजे के बाद उम्मीदवार के शपथ पत्र की कॉपी नोटिस बोर्ड पर चिपकायी जायेगी. नामांकन पत्र या शपथ पत्र के विरुद्ध किसी व्यक्ति द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से दावा किये जाने पर उसे भी नोटिस बोर्ड पर चिपकाया जायेगा. हेल्प डेस्क के लिए पदाधिकारी प्रतिनियुक्त नामांकन करने के लिए लिए आनेवाले उम्मीदवारों की सहायता के लिए प्रत्येक निर्वाची पदाधिकारी के स्तर पर हेल्प डेस्क बनाया गया है. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के लिए विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन मनोरंजन कुमार व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के लिए वरीय उप समाहर्ता राकेश कुमार के साथ दो-दो कर्मी लगाये गये हैं. नामांकन पत्र भरने से संबंधित कार्यों के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को तीन मई को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें