पटना़ रूपौली विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन दाखिल की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. यह सीट बीमा भारती के त्यागपत्र से रिक्त हुई है. भारत निर्वाचन आयोग ने इस विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 जून निर्धारित की गयी है. नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी, जबकि प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित की गयी है. 10 जुलाई को मतदान कराया जायेगा, जबकि मतगणना 13 जुलाई को होगी. भाकपा लड़ेगी रूपौली विधानसभा का उपचुनाव: भाकपा जुलाई में पूर्णिया के रूपौली विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी. यह फैसला पार्टी की 11 जून को संपन्न राज्य परिषद की बैठक में लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है