13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप उपचुनाव के लिए छह से शुरू होगा नामांकन

राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह की सदस्यता समाप्त होने के बाद विधान परिषद की एकमात्र सीट पर उपचुनाव के लिए छह जनवरी से नामांकन शुरू हो जायेगा.

एनडीए में जदयू से उम्मीदवार उतारने की संभावना संवाददाता, पटना राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह की सदस्यता समाप्त होने के बाद विधान परिषद की एकमात्र सीट पर उपचुनाव के लिए छह जनवरी से नामांकन शुरू हो जायेगा. इसे लेकर उम्मीदवार चयन के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष तैयारी में जुटा है. सत्ता पक्ष की तरफ से इस सीट पर जदयू से उम्मीदवार होने की संभावना जतायी जा रही है, वहीं विपक्ष की तरफ से राजद से उम्मीदवार बनाये जाने की संभावना है. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा का इंतजार है. सूत्रों की मानें तो जदयू की तरफ से इस सीट पर कई दावेदार हैं. हालांकि, जदयू की तरफ से इस सीट पर अतिपिछड़ा उम्मीदवार बनाये जाने की संभावना है. इसके कई कारण हैं. मुख्य कारण यह है कि अक्तूबर 2023 से लेकर 2024 तक जदयू ने अल्पसंख्यक समाज, पिछड़ा समाज और सवर्ण (ब्राह्मण) को विधान परिषद और राज्यसभा में प्रतिनिधित्व दिया. इस दौरान अतिपिछड़ा समाज वंचित रह गया है. ऐसे में अतिपिछड़ा समाज से सशक्त उम्मीदवार बनाया जा सकता है. हालांकि, अतिपिछड़ा समाज के अलावा मनीष वर्मा के रूप में एक बेहतर उम्मीदवार भी मैदान में उतारे जा सकते हैं. वहीं ,अतिपिछड़ा समाज में मुख्य रूप से पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री अजीत चौधरी, पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद, पप्पू सिंह निषाद सहित भारती मेहता का नाम चर्चा में है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार, मतदान 23 जनवरी 2025 को होगा. नामांकन प्रक्रिया छह जनवरी 2025 को शुरू होगी और नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2025 तय की गई है. नामांकन पत्रों की जांच 14 जनवरी को होगी और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2025 है. मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें