Loading election data...

बिहार के IAS की नेम प्लेट पर विभाग के नाम के लिए जगह पड़ गयी कम, ट्वीट कर बोले- मैं इस पोस्ट पर भी हूं…

IAS राहुल कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे पास एक जिले में जीतने पद हैं सभी को एक नेम प्लेट में डालने की कोशिश की गयी फिर भी एक रह गया. राहुल कुमार बिहार कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2023 8:00 PM

बिहार में कई IAS ऐसे हैं जिनके पास एक से अधिक विभाग का दायित्व है. ऐसे ही एक आईएएस हैं राहुल कुमार, इनके पास इतने विभाग की जिम्मेदारी है कि नेम प्लेट पर लिखने की जगह कम पड़ गयी. राहुल कुमार ने अपने इस नेम प्लेट का फोटो शेयर कर मजे ले लिए. उन्होंने अपने नेम प्लेट का फोटो ट्वीट किया और साथ ही कैप्शन में अपने उस पद का भी जिक्र कर दिया जो की नेम प्लेट पर नहीं लिखा गया था.

नीतीश के साथ देखे जाते हैं समाधान यात्रा में 

आईएएस राहुल कुमार अक्सर नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में देखे जाते हैं साथ ही कई मीटिंग में भी मौजूद रहते हैं. इसका एक मुख्य कारण हैं सीएम का जीविका दीदिओं से संवाद करना. बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन (जीविका) प्रोत्साहन सोसाइटी के सीईओ राहुल कुमार हैं ऐसे में वो अक्सर नीतीश कुमार के साथ उनकी यात्रा पर दिख जाते हैं. वहीं जब मीटिंग होती है तो उसमें सभी लोगों के आगे एक नेम प्लेट रखा जाता है. ऐसा ही एक नेम प्लेट राहुल कुमार के सामने भी रखा जाता है पर उस नेम प्लेट में उनके सभी पद समाहित नहीं हो पाते.

मैं इस पोस्ट पर भी हूं…

आईएएस राहुल कुमार ने जो ट्वीट किया है उसके साथ अपने नेमप्लेट का एक फोटो अपलोड किया है. इस फोटो मेल उनके पद लिखे हैं. “श्री राहुल कुमार, भा.प्र,से., मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन (जीविका) प्रोत्साहन सोसाइटी-सह-राज्य मिशन निदेशक, राज्य जीविकोपार्जन-सह-आयुक्त-स्व-रोजगार/आयुक्त, मनरेगा/मिशन निदेशक, जल-जीवन-हरियाली, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार'” वहीं इसके साथ राहुल कुमार उस पद का भी नाम लिख दिया है जो की नेम प्लेट में मेन्शन नहीं है. उन्होंने लिखा कि मैं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान बिहार के डायरेक्टर के पद पर भी कार्यरत हूं

https://twitter.com/rahulias6/status/1625142041977176065
कौन हैं राहुल कुमार 

राहुल कुमार बिहार कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. जिलाधिकारी रहते हुए उन्होंने कई जिलों में बेहतरीन काम किया है. पटना के रहने वाले राहुल कुमार ने 2010 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 36वां रैंक हासिल किया था. राहुल को राज्य के सुलझे हुए अधिकारियों में माना जाता है.

Next Article

Exit mobile version