20 से 25 फीसदी कमीशन लेकर बदले जाते थे दो हजार के पुराने नोट
गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ में यह पता चला कि इनका पूरा रैकेट है, जो लोगों से 20 से 25 प्रतिशत कमीशन पर दो हजार रुपये के पुराने नोट लेते थे और इन्हें किसी माध्यम से यहां लाकर बदलते थे.
– रूपसपुर में पकड़े गये दो हजार के पुराने नोट की चल रही जांच संवाददाता, पटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के अपार्टमेंट में छापेमारी करके मिलिट्री इंटेलिजेंस की लखनऊ टीम और स्थानीय पुलिस ने दो हजार के बंद हो चुके 487 नोटों को पकड़ा था. इनका मूल्य नौ लाख 74 हजार रुपये था. इस मामले की जांच आयकर विभाग के स्तर से की जा रही है. अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि दूसरे राज्यों से पैसे लाकर यहां कमीशन पर बदलने की तैयारी थी. इसमें सात लोगों के पैसे के होने की जानकारी मिल चुकी है. जांच आगे बढ़ने पर इनकी संख्या बढ़ने की संभावना है. इस मामले में गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ में यह पता चला कि इनका पूरा रैकेट है, जो लोगों से 20 से 25 प्रतिशत कमीशन पर दो हजार रुपये के पुराने नोट लेते थे और इन्हें किसी माध्यम से यहां लाकर बदलते थे. जांच पूरी होने के बाद पूरे रैकेट का खुलासा होगा. सीमांचल जिलों में पकड़ी जा रही अधिक राशि : लोकसभा चुनाव में धनबल की भी सक्रियता बढ़ जाती है. इन पर नजर रखने के लिए आयकर विभाग समेत अन्य सभी एजेंसियां खासतौर से सक्रिय रहती हैं. इस वर्ष अब तक एक करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की जब्ती सूबे के अलग-अलग जिलों से आयकर के स्तर पर की गयी है. इस बार सबसे ज्यादा राशि सीमांचल के अररिया, किशनगंज के अलावा मोतिहारी, भागलपुर समेत अन्य से जब्त की गयी है. इन इलाकों में कैश का मूवमेंट अधिक देखा जा रहा है. इस वजह से आयकर समेत अन्य जांच एजेंसियां इन इलाकों में बेहद सतर्क हैं. नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी : इस बार आयकर विभाग ने सभी जिलों खासकर नेपाल समेत अन्य सभी सीमाओं पर विशेष चौकसी दल का गठन कर रखा है. सभी एयरपोर्ट पर भी सर्विलांस टीम 24 घंटे तैनात की गयी है. आयकर विभाग के स्तर से मुख्य रूप से वहीं राशि जब्त की जाती है, जो 10 लाख या इससे अधिक होती हैं. इतनी संख्या में बरामद राशि के बारे में ही आयकर विभाग छानबीन करता है और सही स्रोत नहीं मिलने पर इन्हें जब्त करता है. ऐसे में अब तक पुलिस की जांच समेत अन्य कार्रवाई में राज्यभर में 71 लाख 91 हजार रुपये जब्त की जा चुकी है.