तत्कालीन प्रधान मुख्य वन संरक्षक को नोटिस
च्च न्यायालय ने अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए तत्कालीन प्रधान मुख्य वन संरक्षक को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है
पटना. उच्च न्यायालय ने अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए तत्कालीन प्रधान मुख्य वन संरक्षक को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है . इससे पूर्व न्यायाधीश पीबी बजनथ्री एवं न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय की खंडपीठ ने संजय कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए ऑनलाइन माध्यम से वर्तमान प्रधान मुख्य वन संरक्षक एन जवाहर बाबू को कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया था . कोर्ट के आदेश के अनुपालन में वह कोर्ट में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है