आधा दर्जन बैंक डकैती और अपहरण का आरोपी कुख्यात अजय राय एनकाउंटर में ढेर

पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर रोड नंबर 10 की घटना, मुठभेड़ में एसटीएफ के एसआइ दिवाकर कुमार को लगी गोली

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 1:19 AM
an image

पटना. जक्कनपुर थाने के संजय नगर रोड नंबर 10 में शुक्रवार को एसटीएफ ने कुख्यात बैंक लुटेरा अजय राय को एनकाउंटर में मार गिराया. वहीं, अपराधियों की गोलीबारी में एसटीएफ के एक सब इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार भी घायल हो गये. इस दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच करीब 20 राउंड गोलियां चलीं. एसटीएफ संजय नगर स्थित एक मकान में छिपे अजय राय को पकड़ने गयी थी. वहां अजय के अलावा दो और अपराधी छिपे थे. जब एसटीएफ ने अजय राय को सरेंडर करने को कहा, तो उसके दोनों साथी भाग निकले, लेकिन अजय ने एसटीएफ पर गोली चला दी. इसके बाद एसटीएफ ने मोर्चा संभाला और फिर उसने भी गोलियां चलानी शुरू कर दीं. अजय को चार गोली लगी. गंभीर हालत में उसे एनएमसीएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. सब इंस्पेक्टर दिवाकर का इलाज चल रहा है. अजय राय सारण जिले के रिविलगंज थाना के नेरवा सिमरा गांव का रहने वाला था. पुलिस ने मौके से अपराधी का एक पिस्टल और दस से 20 राउंड कारतूस बरामद किया है.

चंदन सोनार गैंग से हटने के बाद बनाया अपना गिरोह

मिली जानकारी के अनुसार अजय पर सारण समेत कई जिलों में बैंक डकैती के छह केस थे. इसके अलावा उसके खिलाफ अपहरण का भी केस दर्ज था. उस पर हरियाणा में भी लूट का मामला दर्ज था. पुलिस एसटीएफ उसे कई महीनों से तलाश रही थी, पर वह फरार चल रहा था. अजय पहले चंदन सोनार गैंग से जुड़ा था. तीन साल पहले उसने अपना गिरोह बना लिया. चंदन का गिरोह अपहरण करने के मामले में सबसे बड़ा गिरोह था. इसी गिरोह ने दमन-दीव के कारोबारी का अपहरण किया था और उन्हें छपरा में ही लाकर रखा था. फिरौती के रूप में नौ करोड़ रुपये भी वसूले थे. अजय पर बैंक डकैती अपहरण का केस सारण और हरियाणा में भी दर्ज है.

घटनास्थल पहुंची एफएसएल की टीम

घटना के दौरान पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया. एनकाउंटर के बाद मौके पर एसटीएफ डीआइजी विवेकानंद समेत एसटीएफ के कई आला अधिकारी पहुंचे. वहीं, एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुला लिया गया. कार्रवाई के दौरान जक्कनपुर थाना, कंकड़बाग और पत्रकार नगर थाना की पुलिस भी शामिल थी. एफएसएल की टीम और पुलिस ने कमरे व मकान से कई सामान बरामद किये हैं. डीआइजी विवेकानंद ने बताया कि फरार दोनों आरोपितों के बारे में पता लगाया जा रहा है. वहीं, मकान में मां और बेटी रहती थी, जिससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल एसआइ की हालत ठीक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version