Patna News : हत्या के मामले में फरार इनामी अजय राय हजारीबाग से गिरफ्तार
हत्या, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के कई संगीन मामलों में फरार चल रहे अजय राय को एसटीएफ व बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस की टीम ने हजारीबाग से गिरफ्तार कर लिया. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था.
संवाददाता, पटना : हत्या, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के कई संगीन मामलों में फरार चल रहे अजय राय को एसटीएफ व बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस की टीम ने हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था. एसटीएफ को सूचना मिली कि अजय राय हजारीबाग में रह रहा है. इसके बाद टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. अजय मूल रूप से बुद्धा कॉलोनी थाने के उत्तरी मंदिरी स्थित छक्कन टोला का निवासी है. टीम ने मौके से उसके सहयोगी रोहन सिंह उर्फ रिशु को भी गिरफ्तार किया है. रोहन गर्दनीबाग बाजार का रहने वाला है. अजय पर बुद्धा कॉलोनी थाने में हत्या, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के 10 मामले दर्ज हैं. अजय राय के भाई ठेकेदार उदय राय की भी पिछले साल हत्या हुई थी.
7 सितंबर, 2023 में हत्या कर हुआ था फरार
इस संबंध में सोमवार को सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सात सितंबर, 2023 को छक्कन टोला मोड़ के पास अजय ने स्कूटी सवार राजेश यादव उर्फ बंगाली की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस संबंध में मृतक के पिता ने उस पर केस दर्ज किया गया था. इस हत्या के बाद से ही अजय राय फरार हो गया और कई जिलों में छिपने के बाद हजारीबाग में ठिकाना बना लिया.हजारीबाग में खोल ली थी फर्नीचर की दुकान
सेंट्रल एसपी ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों से अर्जित अवैध संपत्ति से अजय ने हजारीबाग में फर्नीचर की दुकान खोल ली थी. टीम जिस वक्त छापेमारी करने पहुंची, वह दुकान में ही था. पुलिस ने दुकान से ही उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. इसके बाद उसे लेकर पटना आयी. पुलिस उसकी संपत्ति का ब्योरा जुटा रही है. अपराध से अर्जित की गयी इसकी पूरी संपत्ति जब्त करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है