पटना में करोड़ों की चोरी करने वाला ‘लंगड़ा’ चोर गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश
Bihar News: पटना के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला कुख्यात चोर दिनेश कुमार उर्फ विजय उर्फ ‘लंगड़ा’ को पाटलिपुत्र थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रंगे हाथ पकड़ा. आरोपी ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था.
Bihar News: पटना के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला कुख्यात चोर दिनेश कुमार गिरफ्तार हो गया है. दिनेश कुमार उर्फ विजय, जिसे लोग ‘लंगड़ा’ के नाम से भी जानते हैं. पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरूनगर इलाके में चोरी करते हुए दिनेश को रंगे हाथ पकड़ा गया. वह मूल रूप से खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बढ़िया ओलाचक हुसैन मोहल्ला का निवासी है, लेकिन फिलहाल रामकृष्ण नगर के खेमनीचक इलाके में रह रहा था.
करोड़ों की चोरी में संलिप्त
लंगड़ा पर पटना में 1 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी के आरोप हैं. पुलिस जांच में पता चला कि उसने कंकड़बाग में 27 लाख रुपये और शास्त्रीनगर में 17 लाख रुपये की बड़ी चोरियां की थीं. पुलिस के अनुसार, वह शाम के समय सुनसान मकानों को निशाना बनाता था. उसकी गिरफ्तारी के बाद चोरी की कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा हुआ है.
पुलिस और स्थानीय लोगों की मुस्तैदी से पकड़ा गया
दिनेश को तब पकड़ा गया, जब वह नेहरूनगर के मकान संख्या 68 में चोरी करने के लिए घुसा. घरवालों ने उसकी हरकतों को देखकर शोर मचाना शुरू किया. उसी समय गश्ती कर रही पुलिस टीम ने शोर सुनकर तुरंत कार्रवाई की और दिनेश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.
बरामद हुआ चोरी का सामान
पुलिस ने दिनेश के पास से चोरी किए गए सामान को बरामद किया है. इनमें एक सोने की चेन, अंगूठी, नथिया और चांदी के चार छोटे-छोटे बल्ले शामिल हैं. पूछताछ में दिनेश ने कुबूल किया कि उसने कृष्णापुरी थाना क्षेत्र में एक और घर से चोरी की थी.
10 मामलों में दिनेश की संलिप्तता
पुलिस ने बताया कि दिनेश अब तक शास्त्रीनगर, कृष्णापुरी, रूपसपुर और चित्रगुप्त नगर जैसे थाना क्षेत्रों में 10 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इनमें शास्त्रीनगर के चार, कृष्णापुरी के दो, रूपसपुर के दो और चित्रगुप्त नगर का एक मामला शामिल है. पुलिस अब उसके अन्य आपराधिक मामलों की जांच में जुटी है.
बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां
स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस
दिनेश की गिरफ्तारी से पटना के निवासियों ने राहत की सांस ली है. पुलिस का कहना है कि इस कुख्यात चोर की गिरफ्तारी से राजधानी में चोरी की घटनाओं में कमी आएगी. साथ ही, पुलिस ने दावा किया है कि अन्य चोरी के मामलों में भी जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े: रोहतास में रिटायर्ड होमगार्ड की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी
आरोपी पर कड़ी निगरानी
पटना पुलिस दिनेश के गिरोह और अन्य संभावित साथियों की भी तलाश कर रही है. पुलिस का मानना है कि दिनेश के पकड़े जाने से राजधानी में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकेगी. इस घटना से लोगों में पुलिस की सक्रियता को लेकर विश्वास बढ़ा है.