कैंपस : नोट्रेडेम एकेडमी : छात्राओं ने विधान परिषद की कार्यप्रणाली को समझा
नोट्रेडेम एकेडमी की ओर से 11वीं की छात्राओं को बिहार विधान परिषद का भ्रमण कराया गया.
संवाददाता, पटना
नोट्रेडेम एकेडमी की ओर से 11वीं की छात्राओं को बिहार विधान परिषद का भ्रमण कराया गया. मंगलवार को स्कूल की कक्षा 11ए और बी की छात्राओं ने विधान परिषद का भ्रमण करते हुए उसके इतिहास और कार्य प्रणाली को समझा. छात्राओं का स्वागत बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने किया. उन्होंने छात्राओं को संबोधित करे हुए विधायी प्रक्रियाओं और यहां के कार्यों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर छात्राओं ने भी परिषद के अलग-अलग हिस्से में घूमकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया. मौके पर छात्राओं को इस बात की जानकारी दी गयी कि किस तरह उचित प्रणाली और कार्यवाही के माध्यम से राज्य से जुड़े विभिन्न मसलों को सरकार तक पहुंचाया जाता है. मौके पर छात्राओं ने परिषद परिसर में ग्रुप फोटो और सेल्फी लेकर इस शैक्षणिक भ्रमण का आनंद लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है