23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

November 2020 Festival List: करवा चौथ, Diwali, भाई दूज, छठ महापर्व समेत नवंबर में पड़ने वाले 10 से अधिक व्रत-त्योहार, जानें पूरी डिटेल

November 2020 Calendar Festival List, Karwa Chauth, Dhanteras, Dilwai, Chhath: व्रत का सबसे पावन महीना कार्तिक एक नवंबर से शुरू होगा. यह महीना 30 नवंबर तक रहेगा. इस दौरान अनुष्ठान दान-पुण्य, स्नान और दीपदान विशेष फलदायी होगा. आचार्य राधाकांत शास्त्री ने कहा कि मान्यता के अनुसार शरद पूर्णिमा की रात महारास दर्शन के लिए सभी देवी-देवता पवित्र नदियों व सरोवरों के साथ पृथ्वी पर आते हैं और एक मास तक पृथ्वी पर वास करते हैं.

November 2020 Calendar Festival List, Karwa Chauth, Dhanteras, Dilwai, Chhath: व्रत का सबसे पावन महीना कार्तिक एक नवंबर से शुरू होगा. यह महीना 30 नवंबर तक रहेगा. इस दौरान अनुष्ठान दान-पुण्य, स्नान और दीपदान विशेष फलदायी होगा. आचार्य राधाकांत शास्त्री ने कहा कि मान्यता के अनुसार शरद पूर्णिमा की रात महारास दर्शन के लिए सभी देवी-देवता पवित्र नदियों व सरोवरों के साथ पृथ्वी पर आते हैं और एक मास तक पृथ्वी पर वास करते हैं.

इसी कारण से सभी स्थानों पर संपूर्ण कार्तिक मास ब्रह्मचर्य, सत्य, अहिंसा नियम व तप पूरी श्रद्धा से की जाती है. इस माह में 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर देव जागेंगे, वहीं 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा तक कई प्रमुख व्रत व त्योहार भी आयेंगे. आइये जानते हैं इस महीने पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों के बारे में विस्तार से..

Also Read: IRCTC/Indian Railways: नवंबर से चलेंगी ये वाली 68 नयी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, बिहार, UP समेत देशभर के यात्रियों को दिवाली-छठ में होगा फायदा
कार्तिक मास के प्रमुख व्रत-त्योहार


Also Read: Tips For Buying Gold: पर्व के मौसम में सोना खरीदने से पहले ध्यान दें ये 5 जरूरी बातें, थोड़ी से भी लापरवाही से लग सकता है हजारों का चूना

  • अशून्य शयन व्रत – 2 नवंबर

  • करवा चौथ – 4 नवंबर

  • अहोई अष्टमी – 8 नवंबर

  • रंभा एकादशी व्रत – 11 नवंबर

  • धनतेरस-पूजन – 12 नवंबर

  • धन्वंतरि जयंती, हनुमान जयंती और नरक चतुर्दशी – 13 नवंबर

  • दीपावली, महाकाली पूजा – 14 नवंबर

  • कमला जयंती और भगवान महावीर निर्वाण दिवस -14 नवंबर

  • गोवर्धन पूजा और अन्नकूट -15 नवंबर

  • भाईदूज, चित्रगुप्त पूजा और यमद्धितीया – 16 नवंबर

  • छठ नहाय-खाय – 18 नवंबर

  • छठ का खरना – 19 नवंबर

  • छठ सांध्यकालीन अर्घ – 20 नवंबर

  • छठ सुबह का अर्घ – 21 नवंबर

  • गोपाष्टमी – 22 नवंबर

  • अक्षय नवमी – 23 नवंबर

  • प्रबोधिनी एकादशी व तुलसी विवाह – 25 नवंबर

  • प्रदोष व्रत – 27 नवंबर

  • श्री वैकुंठ चतुर्दशी – 29 नवंबर

  • कार्तिक पूर्णिमा – 30 नवंबर

Also Read: 499 साल बाद Diwali 2020 पर बन रहा ये दुर्लभ योग, इन राशियों की बदलेगी चाल, दिखेगा ग्रहों का अद्भुत खेल, जानें किन्हें होगा लाभ किसे नुकसान
Also Read: Bank Holidays In November 2020: बिहार में नवंबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें दीपावली, भैया दूज, छठ जैसे महापर्व इस माह में कब
Also Read: Chhath और Diwali में सावधानी से करें ‘No Cost EMI’ ऑफर का उपयोग, जानें कितना Hidden Charges वसूलती है बैंक

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें