-अब 13 लाख स्टूडेंट्स का रैंक बदल जायेगा
संवाददाता, पटनानेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) नीट यूजी का फ्रेश रिजल्ट जारी करेगा. एनटीए ने कहा है कि रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एक से दो दिनों में फ्रेश व अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. इसी रिजल्ट के आधार पर काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू की जायेगी. एनटीए ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिजिक्स में पूछे गये प्रश्न नंबर 19 का सही जवाब देने पर अब 13 लाख स्टूडेंट्स का रैंक बदल जायेगा. इसके कारण पूरी मेरिट लिस्ट बदल जायेगी. यहां तक कि कुल 720 में से 720 अंक पाने वाले 61 में से 44 छात्रों का अंक 715 रह जायेगा. नीट यूजी में 100 फीसदी अंक पाने वाले छात्रों की संख्या भी घट कर सिर्फ 17 रह जायेगी. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद देश के शीर्ष मेडिकल कॉलेज एम्स में दाखिले की दौड़ से कई टॉपर बाहर हो सकते हैं.4,20,774 परीक्षार्थियों के चार अंक हो जायेंगे कम
एनटीए ने कहा कि रिवाइज्ड रिजल्ट एक-दो दिनों में घोषित कर दिया जायेगा. मेरिट लिस्ट में शीर्ष अदालत के निर्देशों के अनुसार तब्दीलियां की जायेंगी. गौरतलब है कि नीट-यूजी 2024 में पूछे गये परमाणु से संबंधित एक सवाल के सही उत्तर को लेकर आइआइटी दिल्ली के विशेषज्ञों की रिपोर्ट फिजिक्स के 19 नवंबर प्रश्न के विकल्प 4 को सही उत्तर मानते हुए नीट-यूजी 2024 के परिणाम को संशोधित करने और नये सिरे से जारी करने का आदेश दिया है. परीक्षा में 4,20,774 उम्मीदवारों ने विकल्प 2 (पुराने एनसीइआरटी) के संस्करण के हिसाब से सवाल का जवाब दिया और 9,28,379 उम्मीदवारों ने विकल्प 4 का प्रयास किया. एनटीए ने प्रश्न का उत्तर देने के लिए विकल्प दो को चुनने वाले छात्रों का अंक कम करेगा. इसके कारण अब 13 लाख स्टूडेंट्स का रैंक बदल जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है