एनओयू को 10 अन्य पीजी कोर्स के संचालन की मिली अनुमति, नये सत्र में अब 26 पीजी कोर्स में होगा एडमिशन
नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) को एक बार फिर 10 पीजी कोर्स में एडमिशन की अनुमति यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो ने दे दी है
– यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो ने दी एडमिशन की अनुमति
संवाददाता, पटनानालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) को एक बार फिर 10 पीजी कोर्स में एडमिशन की अनुमति यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो ने दे दी है. इससे पहले अक्तूबर में एनओयू को 16 पीजी कोर्स में एडमिशन की अनुमति मिली थी. एनओयू के कुलपति प्रो संजय कुमार ने बताया कि अब एनओयू के 30 में से 26 पीजी कोर्स में एडमिशन की अनुमति मिल गयी है. इन 10 कोर्स में एडमिशन अब अगले सत्र में होगा, क्योंकि 16 पीजी कोर्स में सत्र 2024 में एडमिशन हो गया है. उम्मीद है कि नये सत्र में सभी 30 पीजी कोर्स में एडमिशन की अनुमति मिल जायेगी. आपदा प्रबंधन सहित अन्य तीन पीजी कोर्स की अनुमति के लिए प्रयास जारी है.
नये सत्र में यूजी कोर्स में भी एडमिशन की उम्मीद
कुलपति प्रो संजय कुमार ने कहा कि नये सत्र में यूजी में भी एडमिशन की उम्मीद है. यूजी स्तर के 29 कोर्स के लिए यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो से लगातार संपर्क में हैं. नये सत्र में यूजी व पीजी दोनों कोर्स में एडमिशन होगा. सत्र 2024 में यूजी कोर्स में एडमिशन नहीं हो पाया था. केवल 16 पीजी कोर्स में ही एडमिशन हो पाया था. कुलपति प्रो संजय कुमार ने कहा कि एडमिशन की अनुमति मिलने के बाद यूनिवर्सिटी में खुशी का माहौल है. जनवरी, 2024 में यूनिवर्सिटी को नैक से सी ग्रेड प्राप्त हुआ था. इसके बाद से ही एडमिशन शुरू करने को लेकर लगातार यूजीसी से पत्राचार हो रहा था.
इस बार इन 10 पीजी कोर्स में नामांकन की मिली अनुमति:
बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंसएमए उर्दू
एमए संस्कृतएमए इतिहास
एमए पत्रकारिता एवं जनसंचारएमए राजनीतिशास्त्र
एमए समाजशास्त्रएमए पर्यावरण विज्ञान
एमएससी जूलॉजीअक्तूबर में इन 16 कोर्स में एडमिशन की मिली थी अनुमति
अर्थशास्त्र, शिक्षा, लोक प्रशासन, भूगोल (आर्ट्स में), हिंदी, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान (आर्ट्स में), वनस्पति विज्ञान, भूगोल (साइंस में), गणित, भौतिकी विज्ञान, रसायन शास्त्र, एन्वायरमेंट साइंस, गृह विज्ञान (साइंस में) व वाणिज्य में एडमिशन की अनुमति मिली थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है