कैंपस : बिहार बोर्ड में 11वीं में एडमिशन के लिए अब 24 तक आवेदन का मौका

सीबीएसइ व आइसीएसइ व अन्य बोर्ड से 10वीं की परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स 11वीं में बिहार बोर्ड में एडमिशन ले सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 1:37 PM

-सीबीएसइ व आइसीएसइ व अन्य बोर्ड के छात्रों को मौका संवाददाता, पटना सीबीएसइ व आइसीएसइ व अन्य बोर्ड से 10वीं की परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स 11वीं में बिहार बोर्ड में एडमिशन ले सकते हैं. 11वीं में एडमिशन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आवेदन तिथि में विस्तार कर दिया है. अब स्टूडेंट्स 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले 20 मई तक ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) पर जाकर आवेदन करना था, जिसे बढ़ा कर 24 मई कर दिया गया है. बिहार बोर्ड से 10वीं में सफल स्टूडेंट्स जो आवेदन से वंचित हैं, वे भी 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड सहित, सीबीएसइ, आइसीएसइ व देश के अन्य परीक्षा बोर्डों के मैट्रिक में सफल स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आवेदन करेंगे. स्टूडेंट्स का एडमिशन मैट्रिक में प्राप्त अंकों व आरक्षण कोटि के आधार पर किया जायेगा. मेरिट लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट्स 11वीं में एडमिशन लेंगे. सीटों की संख्या से संबंधित सूची ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.in पर अपलोड है. इंटर में एडमिशन के लिए कुल 9978 शिक्षण संस्थान इस बार शामिल हो रहे हैं. इसमें 17 लाख से अधिक सीटों पर एडमिशन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version